Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiनए मतदाताओं को पार्टी की रीति नीति से रूबरू कराएगी भाजपा

नए मतदाताओं को पार्टी की रीति नीति से रूबरू कराएगी भाजपा

वोटर चेतना अभियान के जरिए घर घर संपर्क की कवायद
जिला कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को दिए गए टिप्स

बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी नए मतदाताओं में अपनी पैठ बनाने के लिए वोटर चेतना अभियान शुरू करेगी। इस अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर युवाओं से सम्पर्क करेंगे और उनका नाम मतदाता सूची में अंकित करायेंगे। इस अभियान में पार्टी के जिला से लेकर बूथ तक के सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।
गुरुवार को भाजपा कार्यालय में अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित करके कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने कहा कि 27 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के पश्चात वोटर चेतना अभियान के तहत मतदाता सूची का सत्यापन, वाचन एवम अवलोकन का कार्य किया जाना है। साथ ही बोगस वोट कटवाने के लिए सूची भी तैयार करनी है। कहा कि महाअभियान को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करनी होगी। घर घर जाकर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने एवम उनको पार्टी की रीति नीति समझाने का अहम कार्य करना है। बताया की प्रत्येक विधानसभा से न्यूनतम 20 हजार नए मतदाता बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विशिष्ट अतिथि व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित गुप्ता ने पुनरीक्षण अभियान में फॉर्म 6, 7 व 8 की उपयोगिता समझाई। कहा जितने अधिक मतदाताओं को वोटर लिस्ट में जोड़ा जायेगा, लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत उतनी ही आसान हो जाएगी। जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने बताया की प्रत्येक मंडल में वोटर चेतना अभियान की कार्यशाला 26 अगस्त को आयोजित की जाएगी। अभियान प्रमुख प्रमोद तिवारी ने सभी का आभार ज्ञापित किया। संचालन शील रत्न मिहिर ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह, अरविंद मौर्य, गुरु शरण लोधी, विजय आनंद बाजपेई, संदीप गुप्ता, रचना श्रीवास्तव, अलका मिश्रा, नीता अवस्थी, रोहित सिंह, आशुतोष अवस्थी, दिलीप मिश्रा, पवन सिंह रिंकू, सीता शरण वर्मा, करुणेश वर्मा मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular