सपा ने किया पीडीए जन पंचायत चौपाल का आयोजन
बांसी सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को निरालानगर वार्ड में पीडीए जन पंचायत चौपाल का आयोजन किया। चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व नपा अध्यक्ष व पूर्व सपा जिला उपाध्यक्ष मो इद्रीश पटवारी ने कहा कि हमारे मुखिया अखिलेश यादव समता और समाजवाद की बात कर रहे है। वह समाज के हर वर्ग में खुशहाली लाना चाहते है वही भाजपा की सरकार में सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद है दलित, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों का कोई पुरसाहाल नहीं है। भाजपा समाज को बांटकर सत्ता पर काबिज रहना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में सभी समाज के लोग परेशान है । मंहगाई चरम पर है, रोजगार नहीं मिल रहा है, युवा रोजगार के लिए दर दर भटक रहे है, गरीब और गरीब होता जा रहा है। चौपाल को नगर अध्यक्ष कपिल देव, सब्बू खान, पवन कुमार यादव, बुधीराम ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर महताब आलम सन्नू, मैनू,पवन कुमार यादव, दिल्लू, गोलू मेकरानी, मुन्ना पांडे, सारिक ख़ान, अलीम ख़ान, अज़हर ख़ान, सालिक राम, नेवास यादव, प्रहलाद, साकिर, सिरताज अली, गणेश दत्ता, के सी त्रिपाठी, अलीम सिद्दीकी, मुबीन ख़ान आदि उपस्थित रहे।
Also read