विशेष सत्र से पहले भाजपा विधायक दल की बैठक 24 काे

0
118

सत्र से पहले स्पीकर के नाम पर सहमति बनाने की कवायद

हरियाणा भाजपा ने विधानसभा सत्र से एक दिन पहले विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक 24 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नायब सैनी के चंडीगढ़ आवास पर होगी। इस बैठक के अगले ही दिन विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र होने जा रहा है।

मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में यह पहली विधायक दल की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में विधानसभा सत्र से पहले भाजपा के सभी विधायकों से स्पीकर पद को लेकर सहमति ली जाएगी। यह साफ हो गया है कि 25 अक्टूबर को विधानसभा सत्र के दौरान स्पीकर का चुनाव होगा। डिप्टी स्पीकर के चुनाव को अभी भाजपा की ओर से टाला जा सकता है।

मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली बैठक के लिए मंगलवार को सभी विधायकों तथा मंत्रियों को सूचना भेजी जा रही है। सूत्रों की मानें तो स्पीकर पद के लिए सबसे आगे घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण का नाम चल रहा है।

मंत्रिमंडल में करनाल जिले को अभी तक स्थान नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि सदन के भीतर किसी तरह का विवाद न हो इसके लिए विधायक दल की बैठक में न केवल स्पीकर के नाम पर सहमति बनाई जाएगी बल्कि यह भी तय किया जाएगा कि विधानसभा के भीतर कौन विधायक स्पीकर के नाम का प्रस्ताव रखेगा। कौन विधायक इस प्रस्ताव का समर्थन करेगा। यह सारी रणनीति विधायक दल की बैठक में तय की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here