भाजपा ने फत्तनसराय शक्ति केन्द्र का किया सत्यापन

0
5664

अवधनामा संवाददाता

सीतापुर भाजपा ने बूथो को मजबूत करने का सत्यापन अभियान को तेज करते हुए नगर दो के शक्ति केंद्र फतनसराय के बूथ 82, 84, 85 का सत्यापन किया। सत्यापन अधिकारी संजय शुक्ला व शक्ति केन्द्र संयोजक आकाश राय ने बूथ अध्यक्षो को उनका कार्य समझाया, इसके साथ ही 6 अप्रैल को आयोजित होने वाले पार्टी के स्थापना दिवस पर भी चर्चा की गयी। इस दौरान संजय शुक्ला, आकाश राय, विजय कुमार शुक्ल, श्याम किशोर निषाद, अनिल निषाद, शुभम निषाद,प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, ललित मोहन शुक्ल, अभिषेक निषाद, सर्वेश निषाद, प्रखर निषाद, आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here