Thursday, August 7, 2025
spot_img
HomeMarqueeभाजपाईयों ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात

भाजपाईयों ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात

 

अवधनामा संवाददाता

– तिंदवारी के संतोषी नगर में हुआ आयोजन

तिंदवारी (बांदा) । तिंदवारी मंडल के बूथ नंबर 229 संतोषी नगर में प्रत्येक बार की तरह भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सामूहिक रुप से सुना गया और बूथ समिति की बैठक कर आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
रविवार को संतोषी नगर बूथ नंबर 229 अंतर्गत विवेकानंद भवन में भाजपा द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पटेल ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव के बारे में प्राप्त कई सुझाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने डिजिटल इंडिया पहल की सफलता की कहानियों का उल्लेख किया और बताया कि कैसे यह युवाओं को डिजिटल उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री ने भारत को विश्व में मोटे अनाज का सबसे बड़ा उत्पादक देश बताया है। इसीलिए इस पहल को सफल बनाने की बड़ी जिम्मेदारी भी हम भारतवासियों के कंधे पर ही है। विशेष अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों से मोटे अनाज को अधिक से अधिक अपनाने और उससे फायदा उठाने का आग्रह किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फौजी सहित पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री प्रीतम गुप्ता राजा, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष अतुल दिक्षित, सिंघौली प्रधान अरुण कुमार शुक्ला, मंडल मीडिया प्रभारी अखिल पटेल, सेक्टर संयोजक श्यामू गुप्ता, अरुण सिंह पटेल आदि भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular