भाजपा नेत्री का निधन

0
150

BJP leader dies

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी-(Lakhimpur Khiri)  जिला भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री छवि मिश्रा (50) का आज जिला अस्पताल में निधन हो गया। वह एक माह से बीमार थीं। पहले लखीमपुर के शिखर अस्पताल में भर्ती रहीं।  स्व छवि विकास खंड बेहजम के ग्राम पिपरझला की निवर्तमान प्रधान भी है। लखीमपुर के कनौजिया कालोनी में भी उनका आवास है। भाजपा व पूरे जिले में शोक की लहर है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here