इटवा सिद्धार्थनगर। मोदी योगी की सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास का मंत्र लेकर देश प्रदेश का विकास और गरीबों के कल्याण के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है लेकिन हर व्यक्ति का कष्ट दूर करने के लिए समाज के सामर्थ्य लोगो को आगे आना होगा यह बाते पूर्व मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने विधानसभा क्षेत्र इटवा के ग्राम विशुनपुर हरि में भाजपा नेता श्री प्रेमशंकर पांडेय द्वारा आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही।
डा द्विवेदी ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों को आवास शौचालय इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, जनधन खाता, उज्जवला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन, निःशुल्क राशन वितरण, और हर घर को बिजली और पानी उपलब्ध कराकर देश से गरीबी मिटाने का काम कर रही है और साथ ही साथ योगी सरकार भी उत्तर प्रदेश को जीरो पावर्टी वाला प्रदेश बनाने के लिए कृति संकल्प है गरीब कन्याओं के विवाह से लेकर मुख्य्मंत्री राहत कोष से इलाज करवाने तक का कार्य सरकार कर रही है फिर भी समाज के आर्थिक रूप से सक्षम लोगों की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि उनके आस पास रहने वाला कोई भी व्यक्ति भूखा,या नंगा न रहे
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्रवण गिरी ने की इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष बिस्कोहर अजय गुप्ता, जिला मंत्री भाजपा कृष्णा मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता बलराम मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कसौधन, अमित मिश्रा, राजेंद्र दूबे जय प्रकाश पाण्डेय, लवकुश शुक्ला, अजय पाण्डेय, राम नरेश पासवान, खेमराज यादव, सभासद अमित पाण्डेय एवं निपेंद्र सिंह, केशव सोनी, कुंवर मिश्रा गौकरन पाठक चन्द्रकेश पाण्डेय, शुभम पाण्डेय सहित भाजपा कार्यकर्ता गण और स्थानीय नागरिक गण मौजूद रहे।
Also read