पीडीए यात्रा पहुंची ललितपुर, जनसभा के जरिए पीडीए को मजबूत करने का आह्वान
ललितपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष/पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर पूरे प्रदेश में पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को एकजुट करने के उद्देश्य से पीडीए यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा गुरूवार को सपा के प्रदेश सचिव/यात्रा प्रभारी महेश कश्यप के कुशल नेतृत्व में झांसी से चलकर ललितपुर पहुंची। ललितपुर पहुंचने के पहले यात्रा का जिले के बॉर्डर झररघाट से भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने यात्रा का फूलमालाओं और पुष्पवर्षा करते हुये जोरदार उदघोष करते हुये किया गया। समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष इंजी.हृदेश यादव मुखिया व वरिष्ठ नेता विनोद रायकवार के संयुक्त नेतृत्व में पीडीए यात्रा की ललितपुर नगर में भव्यता से अगुवानी की गयी। यात्रा शहर से होते हुये मोहल्ला तालाबपुरा पहुंची। तालाबपुरा पहुंचते ही यात्रा जनसभा में परिवर्तित हो गयी, जहां मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव/यात्रा प्रभारी महेश कश्यप के साथ ललितपुर के वरिष्ठ सपा कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस समय एक मजबूत विपक्ष की भूमिका का निर्वाह्न राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कुशल मार्गदर्शन में बेहतर तरीके से कर रही है।
वर्तमान सत्तादल की गलत नीतियों का विरोध करते हुये समाजवादी पार्टी आमजन के अधिकारों को दिलाने का काम कर रही है। उन्होंने आह्वान किया कि समय आ गया है कि अपने अधिकारों को और भी सुरक्षित करने के लिए पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक एक मंच पर आयें। यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष इंजी.हृदेश यादव मुखिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में मुख्यमंत्री रहते हुये अखिलेश यादवजी द्वारा तमाम जनहितैषी योजनाओं का संचालन किया गया था, जिन्हें सत्ता में आते ही भाजपा ने बंद कर दिया। अब समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। इसके लिए समाजवादी पार्टी संघर्षरत है। वरिष्ठ सपा नेता विनोद रायकवार ने कहा कि आगामी समय में जिला पंचायत के चुनाव आ रहे हैं, जिसमें प्रदेश की जनता ऐसे दमनकारी नीतियों को अपनाने वाले सत्ताधीशों को उनके अंजाम तक पहुंचाने का कार्य करें। इस दौरान के.के.यादव, विजय यादव, खुशालचंद्र साहू, गोविन्द यादव, रीतेश नाहर, सतीश रायकवार, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, गजेंद्र यादव, अभि जैन, आरिफ कुरैशी, रामप्रताप, महेन्द्र टिकैत, प्रताप यादव एड., विनोद रायकवार, चारू जैन, रानू मंसूरी, यादवेन्द्र, कैफी, रोबन, मोनू, इंदर यादव चुनगी, राजेन्द्र बजर्रा, शैलेन्द्र यादव, जावेद, प्रियंक, चंद्रपाल, ब्रजेश, शेखर यादव आदि उपस्थित रहे।
Also read