ओबीसी आरक्षण खत्म करने के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार: राम सिंह पटेल

0
190

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या।राष्ट्रीय लोकदल अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने ओबीसी आरक्षण खत्म करने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा सरकार को आरक्षण खत्म करने के लिए पूरी तरीके से जिम्मेदार ठहराया है उन्होंने कहा कि बगैर ओबीसी आरक्षण के निकाय चुनाव की परिकल्पना करना व्यर्थ है उत्तर प्रदेश सरकार ने साजिश के तहत माननीय उच्च न्यायालय में सही तथ्य जानबूझकर प्रस्तुत नहीं किया जिससे उत्तर प्रदेश के पिछड़ी जातियों को आरक्षण से वंचित किया जा सके उत्तर प्रदेश सरकार ने यदि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश का अनुपालन करते हुए ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था को समय से निर्धारित किया होता तो ओबीसी समाज के साथ न्याय होता यह सरकार केवल दिखावा के लिए सबका साथ सबका विकास की बात करती है उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का ओबीसी समाज भाजपा को इसके लिए कभी माफ नहीं करेगा और आने वाले निकाय चुनाव के साथ लोकसभा विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here