युवाओं का शोषण कर रही है भाजपा सरकार: वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष त्रिपाठी

0
115
BJP government is exploiting youth: Santosh
अवधनामा संवाददाता
बांसी सिद्धार्थनगर। (Bansi Siddhartha Nagar) वरिष्ठ कांग्रेसी नेता समर्पित भावी प्रत्याशी जिला पंचायत संतोष त्रिपाठी जनपद सिद्धार्थनगर के वार्ड संख्या-27 में क्षेत्रीय भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया।
उपरोक्त बातें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संतोष त्रिपाठी ने बाँसी विकास खंड के महुआकला, जाजरगठीया, अकोल्हीया, उसका, रुद्रपुर आदि दर्जनों गांवों का भ्रमण कर लोगों के जनसमस्याओं को सुना। भ्रमण के दौरान संतोष त्रिपाठी ने कहा की वर्तमान सरकार  रोजगार का वादा करने वाले युवाओं का शोषण कर रहे हैं।लाखों नौकरियों के वादा करने वाले मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश की गलत नीतियों और धार्मिक उन्माद की राजनीति के कारण हजारों उद्योग धंधे उत्तरप्रदेश में  बन्द हो चुके है।सरकारी पदों की रिक्तियों की संख्या बेतहासा बढ़ती जा रही है।भर्तियां लटकी हुई हैं और घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं।अपराध उत्तर प्रदेश में चरम पर हैं ।रोजगार मांगने वाले,भर्तियों के परिणाम घोषित करने की मांग करने वाले युवाओं को विधानसभा के सामने लाठियों से पीटा जा रहा है। मिट्टी के तेल के बंद होने से क्षेत्र में बिजली चली जाने पर गरीब तबके के लोगों घरों में शाम को दीपक नहीं जलते। कांग्रेस लगातार युवाओं के हक नौकरी और भविष्य के लिए सरकार से लड़ रही है।प्रदेश का युवा प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार को जड़ स उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here