अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो जिला/शहर कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के कार्यालय पर जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड ने कहा कि 2 नवंबर 2023 को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी टॉपर छात्र के साथ भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के पदाधिकारीयो द्वारा मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया गया जिसके लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने 3 दिसंबर को प्रेस के माध्यम से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रशासन को बता दिया था कि उक्त घटना में भाजपा के लोग शामिल हैं किंतु उत्तर प्रदेश सरकार ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए राजनीतिक विद्वेष से अजय राय पर लंका थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया और अपने पदाधिकारीयो को बचाने के लिए षड्यंत्र रचते रहे जिसमें वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यालय से भी सह मिलती रही यह सब सिर्फ उस समय हो रहे मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के चुनाव के मद्देनजर किया गया कि इनकी पोल जनता के सामने न खुल पाए एक तरफ जहां बीजेपी बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देती है वहीं उनके संगठन के लोग बेटियों पर अत्याचार और बलात्कार जैसी घटनायो को अंजाम देते हैं । वही एक दूसरी घटना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राजनीतिक प्रतिद्वंदी श्री विनोद उपाध्याय की सुल्तानपुर में पुलिस एनकाउंटर में हत्या कर दी जाती है । उपरोक्त दोनों घटनाएं अत्यंत निंदनीय है उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में सुशासन लाने में असफल रही उत्तर प्रदेश में हत्या लूट बलात्कार,महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रहीहै एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार यहां पर हो रही घटनाओं में 15% का इजाफा हुआ है इसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की है हम कांग्रेस पार्टी के लोग उपरोक्त घटनाओं की न्यायिक जांच की मांग करते हैं और इसी संदर्भ में कल दिनांक 10 जनवरी 2024 को जिला/शहर कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के संयुक तत्वाधान में उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय को जिलाधिकारी सोनभद्र के माध्यम से ज्ञापन भी देने का कार्यक्रम तय किया गया है उक्त प्रेस वार्ता में शहर कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के अध्यक्ष राजीव कुमार त्रिपाठी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं चंदौली के प्रभारी इंजीनियर कुमार पासवान पूर्व सचिव कमलेश ओझा कार्यवाहक अध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य हाजी फरीद अहमद जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव बृजेश तिवारी शहर कांग्रेस कमेटी के विशिष्ट कुमार चौबे विमल आदि लोग उपस्थित रहे।