गोंडा। पाँचवे चरण का मतदान 20 मई को होना है जिसके नामांकन की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरु होकर 03 मई तक चलेगी जिसको लेकर गोंडा ज़िले के लोकसभा सीट गोंडा व कैसरगंज से विभिन्न राजनैतिक दलों ने पर्चा लेने व नामांकन करने की प्रक्रिया को भी तेज कर दिया है, सोमवार को कड़ी व्यवस्था के बीच 59-लोकसभा गोंडा से भाजपा के टिकट पर भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर बमबम व पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री के मौजूदगी में गोंडा रिटर्निंग ऑफिसर नेहा शर्मा को अपना नामांकन पर्चा प्रस्तुत किया, उनके अलावा सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से विनोद कुमार पटेल ने गोंडा लोकसभा से एक सेट तथा कैसरगंज लोकसभा से एक सेट नामांकन पर्चा दाखिल किया है, इसके अलावा बसपा की ओर से सौरभ मिश्रा ने गोंडा से दो सेटों में नामांकन पत्र लिया है,
वहीं गोंडा सीट से सपा उम्मीदवार श्रेया वर्मा 01 मई को अपना पर्चा दाखिल करेंगी
वर्ष 2009 में कैसरगंज लॉकसभा, परसीमन के बाद सांसद बृजभूषण शरण सिंह का दबदबा कायम रहा है, जिनमें दो चुनाव में इनके मुक़ाबले दो बाहरी प्रत्याशी उतारे गये थे जैसे- जैसे चुनाव की तिथियाँ करीब आती जा रही हैं वैसे-वैसे चुनावी सर्गर्मियां भी तेज़ होती जा रही हैं, भाजपा प्रत्याशी को लेकर कयास तो दूसरी सपा को प्रत्याशी की तलाश का वक्तव्य चर्चा का विषय बना हुआ है, भाजपा में प्रत्याशी को लेकर सांसद बृजभूषण शरण सिंह, करन भूषण सिंह,पूर्व सांसद व पत्नी केतकी सिंह का नाम चर्चाओं में है वहीं, सपा के सिपाहसालारों द्वारा पूर्व मंत्री पंडित सिंह के भाई नरेन्द्र सिंह तो कभी कभी पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह का नाम लिया जा रहा है, सभी राजनैतिक दलों की निगाहें भाजपा प्रत्याशी पर टिकी हुई हैं, आज कैसरगंज लोकसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार की घोषणा की प्रबल संभावना जताई जा रही है, भाजपा के प्रत्याशी के नाम के बाद अन्य सियासी पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है।