धूमधाम से मनाई गई बापू व शास्त्री की जयंती, कार्यक्रमो में जीवन दर्शन पर वक्ताओं ने डाला प्रकाश

0
132

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पूरे जिले में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। डीएम एसपी कार्यालय के अलावा सरकारी निजी भवनों पर ध्वजारोहण हुआ व तमाम आयोजनों में बापू व शास्त्री के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया।
भाजपा की प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने कहा कि सत्य व अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी ने समाज से जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे। वे अपने पराए में कभी भेद नहीं करते थे। सबको साथ लेकर चलना उनकी शैली थी। प्रदेश मंत्री सोमवार को जैदपुर के सोहिलपुर गांव में अनुसूचित बस्ती संपर्क अभियान के तहत सामाजिक समरसता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि गांधी जी के सामाजिक जीवन में भी चुनौतियों का अंबार लगा रहा फिर भी वे अपनी ओर से पहल करके समाज से संपर्क साधते थे।प्रदेश मंत्री ने गांव में आयोजित सहभोज में भी हिस्सा लिया।इसके उपरांत उन्होंने जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य के साथ शहर स्थित गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हे नमन किया। उन्होंने शहर में नाका चौराहा बस स्टेशन चौराहा छाया चौराहा सहित अन्य जगहों पर स्थित विभिन्न महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करके उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश मंत्री के नेतृत्व में भाजपाईयों ने गांधी आश्रम से खादी वस्त्र भी खरीदे। इस अवसर पर अजीत प्रताप सिंह, रामकुमारी मौर्य, रचना श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता, प्रमोद तिवारी, विजय आनंद बाजपेई, रोहित सिंह, रामेश्वरी त्रिवेदी, अरुण रावत, गुलाब सिंह रावत, संजय अवस्थी, नीतू रावत, सत्या पंडित, आशुतोष अवस्थी मौजूद रहे।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो. मोहसिन तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तनुज पुनिया की अगुवाई में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय तथा पूर्व सांसद डॉ. पीएल पुनिया के ओबरी आवास पर झण्डारोहण कर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर मनाया। पूर्व सांसद के आवास पर गांधी जयन्ती मनाने से पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता तनुज पुनिया ने कांग्रेसजनों के साथ स्थानीय गांधी आश्रम में जाकर झण्डारोहण कर गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और सूत काटकर गांधी जी के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन, प्रदेश प्रवक्ता तनुज पुनिया, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, सरजू शर्मा, शबनम वारिस, अजीत वर्मा, कमल भल्ला, सिकन्दर अब्बास रिजवी, रामहरख रावत, इरफान कुरैशी, मो. फरीद, अजय रावत, संजीव मिश्रा, सुरेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र सोनी, रंजीत रावत, अमित मिश्रा सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन थें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here