सड़क दुर्घटना मे बाइक सवार युवक की मृत्यु

0
8
हजपुरा, अम्बेडकरनगर घर से रिश्तेदार के यहां जाने के लिए निकले बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुटी है।
सम्मनपुर थाना क्षेत्र के रोशनगढ़ पुल के पास बुधवार करीब ढाई बजे दिन में अज्ञात वाहन से एक बाइक सवार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मृतक हेलमेट लगाए रखा था, लेकिन हादसे में वह सिर से बाहर निकल गया। जिससे सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई।  स्थानीय की सूचना पर पुलिस पहुंची तो मृतक युवक की पहचान अशोक कुमार निवासी गांव खजहा  कटेहरी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार बाइक सवार युवक घर से सम्मनपुर  क्षेत्र के जल्लापुर मशेढ़ा गांव में अपने किसी रिश्तेदार के यहां जाने के लिए निकला था। रोशन गढ़ पंचायत भवन से आगे पुल के पास अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई जिससे उसकी मौत हो गई। उपनिरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here