अवधनामा संवाददाता
बबेरु/बाँदा। बांदा जनपद के बबेरू जेपी शर्मा इंटर कॉलेज से हाई स्कूल की एक छात्रा पेपर देने के बाद अपने गांव ऑटो में बैठ कर जा रही थी। तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार ने साइड से टक्कर मार दी जिसमें छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
मामला बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत मियां बरौली मोड़ के पास का है। जहां औगासी गांव की रहने वाली छात्रा अनुष्का पुत्री रमेश कुमार उम्र 16 वर्ष यह आज गुरुवार को हाईस्कूल का हिंदी का पेपर देने के लिए जेपी शर्मा इंटर कॉलेज पर गई हुई थी। पेपर समाप्त होने के बाद ऑटो में सवार होकर अपने गांव औगासी जा रही थी। तभी ऑटो मे किनारे पर बैठी हुई थी, और जैसे ही ऑटो मियां बरौली मोड़ के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे बाइक सवार ने साइड से टक्कर मार दी, जिससे छात्रा अनुष्का के पैर में ठोकर लगने की वजह से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जैसे ही अन्य लोगों ने देखा तो तुरंत ऑटो को खड़ी करके घायल अवस्था पर बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद पैर फैक्चर होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वही टक्कर मारने वाला बाइक सवार मौके से फरार हो गया है।