बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्री को रौंदा मौत

0
322

अवधनामा संवाददाता

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सियरहां अंडरपास के समीप हुआ हादसा
आजमगढ़। पांच वर्षीय बेटी के साथ बाइक से ससुराल के लिए निकले युवक और उसकी पुत्री दोनों शुक्रवार की सुबह बिलरियागंज क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बने अंडरपास के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए।इस हादसे में पिता – पुत्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सरैया ग्राम निवासी 28 वर्षीय अमिताभ पुत्र अच्छेलाल राम परिवार की आजीविका चलाने के लिए वाहन चालक का कार्य करता था। बताते हैं कि इन दिनों अमिताभ की पत्नी जौनपुर जिले के सरपतहां थाना अंतर्गत शमशुद्दीनपुर गांव स्थित अपने मायके में रह रही है। पत्नी के बुलाने पर शुक्रवार की सुबह अमिताभ अपनी 5 वर्षीय पुत्री सुनैना के साथ बाइक पर सवार होकर ससुराल के लिए रवाना हुआ। सुबह करीब 10 बजे बाइक सवार पिता-पुत्री पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गुजरते समय बिलरियागंज थाना क्षेत्र के सियरहां गांव स्थित अंडरपास के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी पाकर हाईवे पुलिस मौके पर पहुंच गई और एंबुलेंस की मदद से दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए। हादसे की जानकारी पाकर मृतक के परिजन भी रोते-बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के दो पुत्री बताई गई हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here