लखनऊ का अमौसी एयरपोर्ट पांच महीनों के लिए दिन की उड़ानों को बंद करने जा रहा है। लखनऊ एयरपोर्ट के रनवे आधुनिकीकरण और मरम्मत कार्य को लेकर ये फैसला लिया गया है। डीजीसीए से मंजूरी की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बताया जा रहा है कि आज मंजूरी मिल सकती है। एयरलाइंस ने अपने समर शेड्यूल में बदलाव किए हैं।
अगले माह से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिन की उड़ानें बंद हो सकती हैं। इसकी वजह रनवे का प्रस्तावित आधुनिकीकरण व मरम्मत कार्य होना है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी डीजीसीए साेमवार को यानी कि आज मंजूरी दे सकता है।
लखनऊ एयरपोर्ट को पांच महीनों तक दिन की उड़ानों के लिए बंद किया जाना है। एयरपोर्ट के रनवे का आधुनिकीकरण और मरम्मत कार्य को लेकर एक मार्च से 15 जुलाई तक सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक एयरपोर्ट को बंद रखने की योजना बनाई गई है।
अंतिम चरण में मंजूरी मिलने की प्रक्रिया
डीजीसीए से मंजूरी मिलने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। एयरपोर्ट प्रशासन की योजना को देखते हुए कई एयरलाइंस ने अपने समर शेड्यूल में बदलाव किया है। दिन में उड़ान बुकिंग प्लेटफार्म पर भी नहीं दिख रही हैं।
35 से अधिक उड़ानें रहेंगी रद
माना जा रहा है कि करीब 35 या इससे अधिक उड़ानें रद हो सकती हैं। एयरपोर्ट प्रवक्ता के अनुसार, सोमवार तक डीजीसीए से मंजूरी मिलने की उम्मीद है, इसके बाद अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। हालांकि इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।
ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से रेलवे प्रशासन मुस्तैद
लखनऊ। ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने से रेल प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है। निर्देश दिया है कि लखनऊ से महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों के आने व जाने तक प्लेटफार्मों पर जीआरपी व आरपीएफ के जवान रहकर बोगियों का निरीक्षण करेंगे। वे अव्यवस्थाएं पैदा होने से रोकेंगे।
सीसी कैमरों से की जाएगी निगरानी
इसकी निगरानी स्टेशन पर लगे सीसी कैमरों से की जाएगी। अब जवानों को लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, गंगा गोमती एक्सप्रेस, लखनऊ प्रयागराज इंटरसिटी सहित स्पेशल ट्रेनों के आने-जाने के दौरान विशेष सक्रियता दिखानी होगी।
जारी किया गया अलर्ट
रविवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। आरपीएफ व जीआरपी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि जवान मुस्तैदी से स्टेशनों पर डटे रहें, शुक्रवार रात चारबाग रेलवे स्टेशन पर बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस के पहुंचने पर नाराज यात्री ट्रैक पर आ गए थे, जिससे हादसा टल गया था।
यात्रियाें को नहीं मिली थी बैठने की जगह
यात्रियों को बोगियों में बैठने की जगह नहीं मिल सकी थी। आरपीएफ व जीआरपी के प्लेटफार्म पर नहीं होने से यह अव्यवस्था पैदा हुई थी। रविवार को वाराणसी में महाकुंभ जाने वाली ट्रेन के इंजन पर यात्री सवार हो गए।
हादसा होने पर अफसरों पर होगी कार्रवाई
ट्रेन को तत्काल रोकना पड़ा। चारबाग स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि किसी तरह की अव्यवस्थाएं या हादसा होने पर अफसरों पर कार्रवाई होगी।