लखनऊ, 11 मई 2025 — ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में नैक (NAAC) मूल्यांकन की तैयारियों के अंतर्गत आज कुलपति प्रो. अजय तनेजा द्वारा विभिन्न विभागों के प्रस्तुतिकरणों की गहन समीक्षा की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक व प्रशासनिक स्तर पर चल रही तैयारियों की सराहना करते हुए कुलगुरु प्रो. तनेजा ने सभी संकाय सदस्यों को गुणवत्तापूर्ण कार्य हेतु प्रोत्साहित किया।
प्रो. तनेजा ने अपने संबोधन में कहा कि “NAAC मूल्यांकन न केवल एक प्रक्रिया है, बल्कि यह संस्थान की प्रतिबद्धता, पारदर्शिता और गुणवत्ता की पहचान भी है। सभी विभागों ने जो कार्य प्रस्तुत किया है, वह सराहनीय है और यह विश्वविद्यालय की प्रगति का स्पष्ट संकेत है।”
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की NAAC समन्वयक प्रो. सौबान सईद, प्रो. चंदाना डे और प्रो! सैयद हैदर अली सहित कई वरिष्ठ प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे। उपस्थित सभी अधिकारियों और शिक्षकों ने कुलपति महोदय के मार्गदर्शन को प्रेरणास्रोत बताया और मूल्यांकन प्रक्रिया में और बेहतर कार्य की प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम का उद्देश्य विभागीय स्तर पर चल रही तैयारियों की समीक्षा करना और उन्हें और अधिक सशक्त बनाना था, जिससे विश्वविद्यालय को उच्च ग्रेड की प्राप्ति में सहायता मिल सके।