भारत स्काउट ऐंड गाइड जमीयत यूथ क्लब के द्वारा फिरोजाबाद मे प्रवेश कैंप का प्रारंभ

0
228

अवधनामा संवाददाता

इतनी मेहनत करें की हम मदद करने वालों में नम्बर वन बन जाएं: जिला महासचिव मुफ्ती क़ासिम रज़ी

हमें शिक्षित होने के साथ साथ खादिम भी बनना है सदर जमीअत उलमा शहर फिरोज़ाबाद हाफिज मुईनुद्दीन

फिरोजाबाद:  दारूल उलूम वसिया में भारत स्काउट्स एंड गाइड जमीयत यूथ क्लब फिरोज़ाबाद के द्वारा स्काउट प्रवेश कैंप का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हाफिज मोहम्मद उस्मान साहब नायब मोहतमिम दारुल उलूम वसिया साहब तशरीफ लाए
जमीयत यूथ क्लब के कनवीनर जनाब हाफिज सलमान साहब ने बताया कि शहर में हमारा यह पहला कैंप है, जिसके लिए बहुत ही मुबारकबाद के पात्र हैं जमीयत यूथ क्लब
फिरोज़ाबाद के जनरल सेक्रेटरी मुफ्ती क़ासिम रज़ी साहब जिनकी अनवरत मेहनत का नतीजा है ये कैंप जिसमें तकरीबन 36 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। कैंप के LOC जमीयत यूथ क्लब के ADOC मौलाना फुरकान साहब हैं, इसके अलावा मौलाना नूरूल बशर साहब ADOC जमीअत यूथ क्लब और सहायक के तौर पर सलमान साहब बेसिक स्काउट मास्टर भी इस कैंप के लिए तशरीफ लाए हैं। कैंप का उद्घाटन भारत स्काउट ऐंड गाइड के ध्वज के ध्वजारोहण और प्रार्थना से हुआ, तत्पश्चात आए हुए मेहमानों का स्काउट के ज़रिए स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में तशरीफ लाए लोकप्रिय सदर साहब ने ने बच्चो से कहा की हमें शिक्षित होने के साथ साथ एक आदर्श नागरिक की भूमिका भी निभानी है। इसी के साथ साथ भिन्न भिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर समाज में स्वयं को स्थापित करना है और अपनी सलाहियत का लोहा मनवाना है। विशिष्ठ अतिथि के रूप में तशरीफ लाए जमीयत उलमा फिरोजाबाद के पदाधिकारी मौलाना अब्दुल हलीम,हाफिज उस्मान, हाफिज शाहिद साहब, हाफिज शकील साहब, मौलाना तैय्यब फारूक साहब, मुफ्ती नईम साहब, हाफिज आस मोहम्मद ,मौलाना मुजीब उल हक, हाफिज अब्दुल कदीर, मौलान अब्दुल रऊफ, और हारीस अंसार
जमीयत उलमा फिरोजाबाद के जनरल सेक्रेटरी मुफ्ती क़ासिम रज़ी साहब ने आए हुए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। और इस प्रोग्राम में दारुल उलूम वासिया के अध्यापकों की गरिमामई उपस्थिति रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here