Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeEntertainmentरंगमंच कार्यक्रम में भंगड़ा, गिद्दा पर कलाकारों ने मचाया धमाल

रंगमंच कार्यक्रम में भंगड़ा, गिद्दा पर कलाकारों ने मचाया धमाल

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर।मानसी अभिनय गुरूकुल के तत्वावधान में चल रहे रंगमंच कार्यक्रम में कलाकारेां ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी। इस दौरान नृत्य व गायन में प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मनमोह लिया।
गौशाला रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला मंे आयोजित रंगमंच कार्यक्रम के अंतर्गत आज अंतिम दिन प्रथम सत्र में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसका शुभारंभ रामकिशन भारती, केके गर्ग,संजीव झींगरण,शिवानी भार्गव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान भरतनाट्यम, पंजाबी गिद्दा पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियांे देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये, जिस देखकर दर्शक भी थिरकने को मजबूर हो गये।इस दौरान प्रीति धीमान, डांस प्वाइंट एकेडमी ने भंगड़ा, प्रतिष्ठा, अदविका, शिवांश शर्मा, अदविका गुप्ता, पंखुरी बंसल, वंशिका धीमान, आदित्य वंश, दृष्टि, युवराज गर्ग, कुशाग्र कुंज, आरणा, संध्या, ईशानी वर्मा, मायरा नाज, रीता छाबड़ा, सीनियर वर्ग में वंश, आंचल, हिमांशु, रूचि, रिया धीमान, महज, ताज, गौरी का विशेष सहयोग रहा। निर्णायक मंडल में मुख्य रूप से करण चैहान,शिवानी खन्ना.आशा गर्ग रहे।इस मौके पर आदित्य शर्मा,अभिजीत धीमान, योगेश पवार,दिनेश तेजान,सिवान शर्मा,अद्विका गुप्ता, पंखुड़ी बंसल, कुशाग्र कुंज, युवराज गर्ग आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular