भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना 44 वें दिन जारी

0
215

अवधनामा संवाददाता

जिलाधिकारी व एसएसपी को सौंपा पत्र

अयोध्या। किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु भारतीय किसान यूनियन द्वारा चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना 44 वे दिन जारी रहा। 5 जुलाई को पूर्व सूचना के अनुसार ,पंचायत में घोषणा करके भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता/ पदाधिकारी सीओ सिटी से मिलने के लिए तिकोनिया पार्क से निकल रहे थे कि पुलिस द्वारा जबरदस्ती भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं/ पदाधिकारियों को रोकने का प्रयास किया गया ,बल प्रयोग किया गया धक्का-मुक्की किया गया तथा भद्दी- भद्दी गालियां दिया गया, पुरुष पुलिस कर्मियों द्वारा महिलाओं के साथ भी छेड़छाड़ किया गया व उनके शरीर को टच किया गया जिसकी कड़े शब्दों में निंदा की गई और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, अयोध्या जोन के महानिरीक्षक, अयोध्या मंडल के आयुक्त, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को दंडित करने की मांग की गई है।ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ,प्रदेश सचिव मध्यांचल सूर्यनाथ वर्मा ,जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भागीरथी वर्मा, रंजीत गोरी ,देवी प्रसाद वर्मा थे।44 वे दिन जितेंद्र कुमार, राजकुमार, देवीदीन, मोहम्मद सलीम उर्फ कटु, राज बहादुर वर्मा, रामावती, उर्मिला निषाद ,मोहसिना बानो, राधा देवी ,लक्ष्मी देवी बैजनाथ निषाद, मोहम्मद अयूब, रामबचन भारती आदि लोग बैठे रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here