Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiभाकियू ने सारंग गैस प्लांट में हादसे मारे गए युवक को आर्थिक...

भाकियू ने सारंग गैस प्लांट में हादसे मारे गए युवक को आर्थिक सहायता देने की माँग

अवधनामा संवाददाता’

बाराबंकी। सफेदाबाद स्थित सारंग गैस प्लांट में बीते दिनों गैस फैक्ट्री में हुए विस्फोट में जान गवांने वाले मजदूर का परिवार आज टूट चुका है।दो सप्ताह बीते जाने के बाद भी फैक्ट्री प्रबंधन की तरफ से मृतक मजदूर के परिवार को कोई आर्थिक सहायता न दिए जाने से नाराज भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष अनुपम वर्मा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला और परिवार की व्यथा बताई और ज्ञापन देकर तत्काल आर्थिक सहायता देने के साथ ही फैक्ट्री मालिक और उसके प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। गौरतलब रहे कि बीते 13 मई को सफेदाबाद स्थित सारंग गैस प्लांट में लापरवाही के चलते हुए भीषण विस्फोट में मनेरा थाना सतरिख निवासी लालजी यादव पुत्र राम खेलावन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी थी।मृतक अकेला अपने परिवार का रोटी अर्जक था।उसके परिवार में पत्नी सरिता व दो नाबालिग पुत्रियां व एक पुत्र है।परिवार का मुख्य सहारा छिन जाने से परिवार को खाने को भी लाले हैं।बच्चो की शिक्षा व भविष्य में बेटियों की शादी को लेकर पत्नी ग़मज़दा है।दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी फैक्ट्री मालिक एवं उसके प्रबंधन की तरफ से पीड़ित परिवार को अभी तक कोई भी आर्थिक सहायता नहीं दी गयी।जिसके लेकर भारतीय किसान यूनियन ‘टिकैत’ के जिलाध्यक्ष अनुपम वर्मा ने आज से संगठन पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकरी से मिलकर ज्ञापन देते हुए पीड़ित परिवार की समस्याओं से अवगत कराया और ये मांग की फैक्ट्री मालिक व उसके प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए तथा पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।उन्होंने ये भी अल्टीमेटम दिया कि यदि 1 सप्ताह में कोई ठोस कार्यवाई नही हुई तो 7 जून को भाकियू फैक्ट्री का घेराव कर प्रदर्शन करेगी।

बेटियों की शादी का जिम्मा उठाएगी भाकियू

फैक्ट्री में हुए गैस विस्फोट में जान गंवाने वाले मृतक लालाजी यादव की दोनों नाबालिग बेटियां,काजल और सेजल जब शादी योग्य हो जाएंगी तो उनके हांथ पीले करने का जिम्मा भारतीय किसान उठाएगी।भाकिऊ जिलाध्यक्ष अनुपम वर्मा ने बताया कि पिता की मौत के बाद परिवार बेसहारा हो गया है घर मे कोई कमाने वाला नही है इसलिए भाकियू पीड़ित परिवार का सहारा बनेगी और सामाजिक जिम्मेदारी को निभायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular