अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। गन्ना मूल्य का भुगतान शीघ्र किए जाने समेत कई मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानु) से जुड़े किसानांे ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन (भानु) से जुड़े किसान आज अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में गन्ना मूल्य भुगतान 14 दिन के अंदर ब्याज सहित किया जाने, किसी भी किसान का गन्ना भुगतान होने तक किसान की बिजली व किसान के क्रेडिट कार्ड की आरसी ना काटे जाने, किसान आयोग का गठन करने, 20 घंटे टयूवबैल की बिजली लगातार दिये जाने, सरकारी समितियों में यूरिया खाद व डीएपी उपलब्ध कराये जाने, न्याय पंचायत बेड़ा संदल सिंह ब्लॉक मुजफ्फराबाद से ब्लॉक पुंवारका में कराये जाने और बेहट में खनन व डग्गामार वाहनों से लोगों को निजात दिलाये जाने तथा किसानों के कर्ज माफ किया जाने की मांग की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसानों की मांगों का जल्द से जल्द निस्तारण न किया गया, तो वह उग्र आंदोलन चलाने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से नीरज चौधरी, पवन कुमार, सोमवीर सिंह राणा, शिव कुमार चौधरी, मांगेराम शर्मा, प्रमोद प्रधान, जोनी, चौधरी तकी, प्रमोद प्रधान, पिंकू नम्बरदार के अलावा अन्य किसान मौजूद रहे।