अवधनामा संवाददाता
सोहावल अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने तहसील अध्यक्ष श्रीनाथ बर्मा की अध्यक्षता में पंचायत कर 12 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम सुहावल को सौंपा पंचायत का संचालन वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने किया समस्याओं पर बिंदुवार वार्तालाप कर कहां सोहावल तहसील अंतर्गत छुट्टा पशुओं को पकड़कर गौशाला भिजवाया जाए और ग्राम सभा में पशुशालाओ के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए जिससे किसानों की फसलों की सुरक्षा हो सके ग्राम पंचायतों में बने शौचालय को सुचारु रुप से चालू कराया जाए जिससे ग्राम पंचायत के लोग खुले में शौच जाने से मुक्त हो हर घर जल मिशन योजना के अंतर्गत पाइप डालने के लिए मार्गो को खोदकर पाइप डाली जा रही है लेकिन सही ढंग से पटाई और सड़क सही न करने से गांव के मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं और मार्गों को जांच कर सही कराया जाए जिससे जिससे ग्रामीणों को परेशानी से छुटकारा मिल सके ग्राम पंचायत करेरू मे दो दशक पहले बनाए गए राजकीय पशु चिकित्सालय की बाउंड्री बनवाई जाए ग्रामसभा अर्थर मे लगा राजकीय नलकूप संख्या 13 की नाली पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंच पाता सही कराया जाए सुहावल धान क्रय केंद्रों पर कुछ किसानों का पैसा बकाया है जिसके कारण किसान के सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है उनका धान का पैसा जल्द भुगतान कराया जाए के एम शुगर मिल मसौधा सुहावल संपर्क मार्ग पर गंदे नाले का कीचड़ खुले रूप से बहने के कारण आसपास बढ़ रहा डेंगू और मलेरिया का प्रकोप खुले नाले पर ढक्कन लगवाया जाए और आसपास दवा का छिड़काव कराया जाए मसूदा के एम शुगर मिल द्वारा गन्ना लगोरी का किचन उठाते समय सावधानी बरती जाए जिससे मार्गों पर कीचड़ ना फैले और होने वाली दुर्घटना पर रोक लग सके अभी हाल में गन्ना ट्राली पलट जाने से दो किसान की मौत हो गई थी मसौधा रौजागांव चीनी मिल क्षेत्र अंतर्गत क्रय केंद्रों पर घाटोली की शिकायत जोरों पर है इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाए और घाटोली पर रोक लगाई जाए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड से कटे हुए नाम को जोड़ा जाए और मृतक और शादीशुदा के नाम जांच कर काटे जाएं जिससे बचे हुए पात्र व्यक्तियों का नाम जुड़ सके तहसील अंतर्गत हर ग्राम सभाओं में डोर टू डोर जांच कराई जाए जिससे तमाम अपात्र लोगों के कार्ड बने हुए हैं यहां तक कि सरकारी सर्विस वालों तक के कार्ड बन चुके हैं जांच करा कर अपात्र का कार्ड काटा जाए और बचे हुए पात्र व्यक्तियों का कार्ड बनाया जाए बिना जांच के बने हुए राशन कार्ड से 1-2 यूनिट काट दिया जाता है दोबारा नाम जुड़वाने के लिए लोगों को महीनों चक्कर काटना पड़ता है उसके बाद भी कटे हुए नाम नहीं जोड़े जाते कहते हैं जगह नहीं है इस पर विराम लगाया जाए पंचायत में एसडीएम सुहावल ने पहुंचकर ज्ञापन पढ़ कर किसानों को संतुष्ट कर कहा कि आपकी समस्या 1 हफ्ते के अंदर निस्तारण कर दी जाएंगी, पंचायत में प्रमुख रूप से जवाहरलाल तिवारी अबरार खान राजू निषाद गयादीन निषाद सगीर अहमद नरेंद्र विश्वकर्मा बैग मोहम्मद मंगरु राम मिर्जा कमरुज्जमा बैग सूर्यनारायण विश्वकर्मा राम तीरथ तिवारी शिवराम मोहम्मद कासिम नंदलाल निषाद सविता मौर्या लाजवंती मायावती लीलावती राजकुमारी शकुंतला प्रभावती आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।