अवधनामा संवाददाता
रामसनेहीघाट बाराबंकी। खंड शिक्षा अधिकारी बनीकोडर चंद्रशेखर यादव ने उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुर राजपुर बनीकोडर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने सबकुछ संतोषजनक पाया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 अमित कुमार के दिशा निर्देश में दो दिवसीय सघन स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया। श्री यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि आप सभी अध्यापक व अनुदेशक को दो दो नामांकन अवश्य करना है। घर घर जाकर अभिभावकों से संपर्क करें। विद्यालय का बाह्य परिवेश मैंने अपने कार्यकाल में भले ही इससे अच्छा देखा होगा पर इतनी अच्छी शैक्षिक गुणवत्ता नही देखी। उन्होंने सभी अध्यापकों के प्रयासों की सराहना की। कहा कि विद्या के माध्यम से हम सब कुछ हासिल कर सकते हैं। आप विद्यालय से जब भी घर जाए तो दो घंटे अवश्य शाम को होमवर्क के साथ साथ पढ़ाई करें। बच्चों आप सपने जरूर देखें। डॉ0 अब्दुल कलाम साहब (मिसाइल मैन) की जीवनी जरूर पढ़ें।उन्होंने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता देखी व स्वाद भी चखा। सबकुछ मानक के अनुसार बना मिला। कक्षाओं में जाकर वर्गमूल, हिंदी पाठ को पढ़वाया जिसे सभी बच्चों ने एक स्वर में पढ़ा। यह देखकर बहुत खुश हुए।विद्यालय में स्मार्ट कक्ष का भी अवलोकन भी किया तथा जरूरी दिशा निर्देश भी दिये। जिससे बच्चों को और अच्छी लगन व मेहनत से पढ़ाई कर सकें। इस दौरान सभी अध्यापक व अनुदेशक उपस्थित रहे।प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार भार्गव ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रेम नारायन यादव, राजीव कुमार साहू सविता, वर्षा श्रीवास्तव राजेंद्र प्रसाद यादव व अंकित तिवारी उपस्थित रहे।
Also read