स्वतंत्रता दिवस से पूर्व महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण

0
90

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व शहर में विभिन्न चौक चौराहों पर स्थापित महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया गया।

इस कार्यकम की शुरुआत फारबिसगंज शहर के सुभाष चौक पर स्थापित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर सर्वप्रथम एसडीएम शैलजा पांडे और डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने माल्यार्पण करते हुए किया। जिसके बाद अनुमंडल प्रशासन के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पोस्ट आफिस चौक स्थित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा, सुल्तान पोखर के समीप स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा, कोठीहाट पर स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा, गोढियारी चौक पर स्थापित बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा, धर्मशाला चौक पर स्थापित प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा, फैंसी मार्केट स्थित बाबू वीर कुँवर सिंह की प्रतिमा एवं अंत मे स्टेशन चौक पर स्थापित स्वतंत्रता सेनानी पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सम्पन्न हुआ।

इस माल्यार्पण कार्यकम के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों एवं बुद्धिजिवियो ने महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए देश की आजादी के प्रति उनके किये गए कार्यो को बताया एवं अनुसरण करने की बात कही। माल्यार्पण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालय के बच्चों व एनसीसी कैडेट के द्वारा निकाली गई झांकी भी लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here