अवधनामा संवाददाता
प्रशिक्षण लेने वाली बालिकाओं को प्रमाण पत्र भी होंगे वितरित: काजल
सहारनपुर। युवतियों को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में नव प्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति एवं राज ऋषि पर्यावरण समिति लगातार विभिन्न प्रशिक्षण देकर युवतियों को स्वावलम्बी बनाने की दिशा मंे प्रयासरतरत है। इसी क्रम में मोहल्ला काजी में भी युवतियों को सौन्दर्य प्रशाधन (ब्यूटी पार्लर कोर्स) कराने के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया गया।
नव प्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति एवं राज ऋषि पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वावधान में ‘आओ आत्मनिर्भर बनाए पार्लर कोर्स करें’ के अंतर्गत ग्लोजोन ब्यूटी पार्लर में ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जो एक माह तक निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान बालिकाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराकर समिति पदाधिकारियों को अपना आवेदन फॉर्म जमा करायंे। समिति की संरक्षक सुषमा बजाज एवं संस्थापक अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल ने बताया कि समिति का लक्ष्य अधिक से अधिक बच्चों को स्वरोजगार का प्रशिक्षण देकर स्वावलम्बी बनाना है, ताकि यह बच्चे अपने दम पर अपने रोजगार पर खड़े हो सकें और संकट के समय में अपने परिवार का भरण पोषण कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें। इस अवसर पर कैंप कैंप संचालिका नग़मा शाहीन फारूक़ी ने बताया कि समिति ने बिना भेदभाव के कार्य किए जाते हैं और बच्चों को सीखने के लिए अच्छे प्रोडक्ट उपलब्ध कराये जाते है। कोऑर्डिनेटर काजल ने बताया कि बालिकाओं को प्रशिक्षण में ट्रेडिंग, हैंड वैक्सिंग, ब्लीच, क्लीनअप, हेयर स्पा, सिखाया जाएगा। प्रशिक्षण लेने वाली बालिकाओं को प्रमाण पत्र भी वितरण किए जाएंगे। समिति पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि बच्चों के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके हैं। उन्हांेने बालिकाआंे से अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराकर कैंप का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर काफी बालिकाएं उपस्थित रही।