इन सर्दियों में द बॉडी शॉप की नई वीगन एवोकैडो रेंज के साथ अपनी त्‍वचा को बनायें खूबसूरत

0
133

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ :सर्दियों का मौसम आ गया है और तापमान के गिरने का मतलब है हमारी त्‍वचा को और ज्‍यादा हाइड्रेशन और पोषण चाहिये। आपकी त्‍वचा को नमी से युक्‍त और मुलायम रखने के लिये ब्रिटेन के अंतर्राष्‍ट्रीय कॉस्‍मेटिक्‍स एवं पर्सनल केयर ब्राण्‍ड द बॉडीशॉप ने अपना एवोकैडो बॉडी बटर लॉन्‍च कर अपनी एवोकैडो-बेस्‍ड बॉडी केयर रेंज का विस्‍तार किया है।

सभी जानते हैं कि एवोकैडो एक सुपरफूड है, जो हमारी सेहत और खासकर हमारी त्‍वचा को कई फायदे देता है। एवोकैडो में मोनोअनसैचुरेटेड और पॉलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड्स और विटामिन ए, डी तथा ई भरपूर मात्रा में होता है और इसलिये यह हमारी त्‍वचा को मॉइश्‍चर एवं कंडिशन करने में काफी फायदेमंद हैं। एवोकैडो त्‍वचा को यूवी किरणों से बचाते हैं और इसकी इलास्टिसिटी बढ़ाते हैं।

द बॉडी शॉप का एवोकैडो बॉडी बटर 96 प्रतिशत प्राकृतिक सामग्रियों से फार्मूलेट किया गया है और आपकी त्‍वचा को जरूरी नमी देगा और 96 घंटों तक सूखेपन और झुर्रियों से बचाएगा। इस क्रीमी और खुश्‍बूदार बॉडी बटर में दक्षिण अफ्रीका का पर्यावरण के अनुकूल तरीके से प्राप्‍त किया गया हास एवोकैडो ऑइल है, जोकि इसका मुख्‍य आधार है। इसे घाना के कम्‍युनिटी फेयर ट्रेड शिया बटर से बनाया गया है। पेरू का कम्‍युनिटी फेयर ट्रेड ब्राजील नट ऑइल आपकी त्‍वचा को जरूरी नमी से पोषित करता है और उसे चिपचिपा या तेलीय बनाये बगैर डीहाइड्रेशन से बचाने में मदद करता है।

द बॉडी शॉप की एवोकैडो रेंज में शॉवर क्रीम, तेल के रूप में बॉडी लोशन, हैण्‍ड बाम और बॉडी स्‍क्रब भी शामिल हैं। उदाहरण के लिये, एवोकैडो बॉडी स्‍क्रब पपड़ी उतारने में बेजोड़ है और आपके शरीर को मृत कोशिकाओं से छुटकारा दिलाने के लिये सौम्‍यता से बफ करता है, जिससे आपकी त्‍वचा ज्‍यादा चिकनी हो जाती है। सूखी त्‍वचा के लिये बना शॉवर क्रीम शॉवर का प्‍यारा एहसास देता है और आपकी त्‍वचा को साफ करता है, राहत देता है और हाइड्रेट करता है। फिर, आपके हाथों की नमी बनाये रखने के लिये हैण्‍ड बाम आपके नाखूनों, हथेलियों और बाहरी त्‍वचा को पूरे दिन टीएलसी देता है। अंत में, द बॉडी शॉप का एवोकैडो लोशन-टू-ऑइल एक ताजगी भरा और हल्‍की खुश्‍बू वाला लोशन है, जो सूखी और सख्‍त त्‍वचा को मुलायम बनाकर राहत देता है और उसे दमकती हुई बनाता है। इन सभी उत्‍पादों में एवोकैडो की अच्‍छाइयाँ हैं और अनुकूल तथा पुन:चक्रण के योग्‍य पैकेजिंग के साथ यह 100प्रतिशत वीगन हैं।

नया बॉडी बटर पुन:चक्रण के योग्‍य पैकेजिंग के साथ आता है, जिसका ढक्‍कन एल्‍युमिनियम का है और प्‍लास्टिक टब को पुन:चक्रित प्‍लास्टिक से बनाया गया है। इसके अलावा, द बॉडी शॉप के एवोकैडो सप्‍लायर की ‘ज़ीरो लैण्‍डफिल पॉलिसी’ है, जिसका मतलब है तेल बनाने के लिये जिन फलों का इस्‍तेमाल नहीं होता है, वे सभी कम्‍पोस्‍ट बन जाते हैं। यह द वीगन सोसायटी से प्रमाणित और डर्मेटोलॉजी के लिहाज से परखा हुआ भी है और पर्यावरण की सुरक्षा तथा उपभोक्‍ताओं को अपनी खूबसूरती से प्‍यार करने में समर्थ बनाने के लिये ब्राण्‍ड की प्रतिबद्धता पर खरा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here