यमुना सिटी में प्लाट लेने बालों सावधान:जाँच पड़ताल करने के बाद ही खरीदे प्लाट अन्यथा पड़ेगा पछताना

0
282

अवधनामा संवाददाता

सत्ता के नेता,अफसर ही करवा रहे हैं तालाबों पर कब्जा सत्ता संरक्षित माफिया कब्जा करने में अव्वल

शाहजहांपुर जलालाबाद। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तालाबों को बचाने की बात कहते है और उनको कब्जा मुक्त कराये जाने की बात कहते है जिसके लिए सरकार ने आम आदमी को शिकायत करने के जनसुनवाई पोर्टल और एंटी भू माफिया जैसे पोर्टल शुरू किये जिससे जनता की शिकायत सीधे उन तक पहुँच सके लेकिन मुख्यमंत्री जी यह बात भूल गये कि जाँच स्थानीय प्रशासन ही करेगा जो कि भू माफियाओं से मोटी रकम बसूल उनको सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आदेश दे देते है इसमें सबसे बड़ी भूमिका राजस्व कर्मियों की होती है।बात करते यमुना सिटी के नाम से बनाई जा रही कालोनी की जहाँ सैकड़ों बीघा में फैले तालाब पर मिट्टी डालकर उस पर कब्जा कर प्लाट काटे जा रहे है और यह खेल स्थानीय प्रशासन और नेताओं के संरक्षण में खेला जा रहा है सूत्रों से ज्ञात हुआ की इस तालाब पर कब्जा करने में अभिषेक की मुख्य भूमिका है जिसमें उनके सहयोगी और पूर्व विधायक के खास व्यक्ति का पूरा सहयोग है क्यूंकि कालोनी बनाने में उनकी भी बराबर की हिस्सेदारी है स्थानीय तहसील प्रशासन के संज्ञान में होने के बाबजूद किसी भी अधिकारी ने तालाब कब्जा मुक्त कराने की कोशिश नही या यूँ कहें जब स्वयं ही उसमें संलिप्त है तो कब्जा मुक्त कैसे करवाये।गुनारा मन्दिर के पीछे गुरुद्वारा के पास सैकड़ों बीघा में तालाब स्थित है जहाँ पशु पक्षियों से लेकर जानवर तक उस तालाब में पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते थे भू माफियाओं ने तालाब पर कब्जा कर उसपर सैकड़ों डम्फर मिट्टी डलवा दी और उसपर कालोनी बनाना शुरू कर दिया मुख्यरूप से स्थानीय लोगों से ठगी करने का एक नायाब तरीका निकाला है सरकारी जमीन को प्राइवेट कर कालोनी के रूप में भू माफिया बेंच कर अपनी और प्रशासन की जेबें भरने का कार्य कर रहे है अंत में यह दंश उस गरीब आदमी को ही झेलना पड़ेगा जो यहाँ प्लाट लेगा। हालांकि इस प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल और एंटी भू माफिया पोर्टल पर की जा चुकी है प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जो स्वयं तालाबों को बचाने की बात कहते हैं वह जल्द ही एक्शन लेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here