जीवन रक्षक वैक्सीन के रखरखाव में बरतें सावधानी : सीएमओ

0
88

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। सीएमओ सभागार में कोल्ड चैन के रखरखाव के लिए कोल्ड चैन हैंडलर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। सीएमओ डा.जे.एस.बक्शी ने सभी प्रतिभागियों को टीकाकरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि टीकाकरण क्षयरोग, हेपेटाइटिस बी, पोलियो, कालीखांसी, डिप्थीरिया, टिटनेस इन्फ्लुएन्जा टाइप बी (हिब इफेक्शन), निमोनिया, दस्त, खसरा, रुबेला और दिमागी बुखार जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाता है। टीकाकरण न कराने पर बच्चे इन बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं। बच्चों का टीकाकरण कराकर हम उन्हे एक स्वस्थ जीवन जीने व जानलेवा बीमारियों से बचाने में सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने समय से बच्चो का टीकाकरण कराने की अपील की गयी। एस.एम.नेट यूनिसेफ डीएमसी अर्पिता गुप्ता ने कोल्ड चैन के रखरखाव एवम कोल्ड चैन के बारे में अवगत करवाया गया। उन्होंने इसमें उपयोग होने वाले उपकरण एवं सार्वभौमिक टीकाकरण सारणी के विषय में विस्तृत जानकारी दी। यूएनडीपी के वीसीसीएम अरशद द्वारा बताया गया कि वैक्सीन के स्टॉक, रख-रखाव एवं कोल्ड चैन से लाभार्थियों तक सुरक्षित तरीके से वैक्सीन पहुंचाने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डा.अवधेश यादव, सभी ब्लॉक से कोल्ड चैन हैंडलर, आर एम मनोज रावत, धनेश आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here