मैनपुरी। आज अधिवक्ता एड0 राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ और कर सलाहकार विकास नन्दन कुलश्रेष्ठ ने प्रेस वार्ता रखी और सूचना दी कि हाल ही में जो जी0एस0टी जाँच चल रही है उससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि यह जाँच सभी व्यापारियों के लिये नहीं है। यह सिर्फ दो प्रकार के व्यापारियों के लिये है।
1 . पंजिकृत व्यापारीः- ऐसे व्यापारी जिन्होने पंजियन नही लिया और 40 लाख से ज्यादा का टर्नओवर है।
2. जी0एस0टी हेड ऑफिस (मुख्यालय) से जिला आधारित सूची जारी की गई है जिसके तहत उन व्यापारियों को चिन्हित किया गया है जो कर चोरी में शामिल है। अतः सभी व्यापारियों को डरने की आवश्यकता नहीं है। जी0एस0टी रेड के समय क्या क्या दस्तावेज होने चाहिए।
*प्ंजिकृत बिजनेस को रेड के समय ये दस्तावेज होना जरूरी है-*
1. बिक्री बिल बुक
2. खरीद के बिल
3. जी0एस0टी रिटर्न की कॉपी
4. जी0एस0टी प्रमाणपत्र
*अपंजिकृत व्यापारी को जी0एस0टी रेड के समय ये दस्तावेज होना जरूरी है-*
1. खरीद के बिल और व्यापार का कुल टर्नओवर 20 लाख से कम होना चाहिए।
जी0एस0टी रेड टीम कच्चे खरीद के बिल या उधारी सूची या बिना बिल के माल के मिलने वाले सभी दस्तावेजों पर चालान काट सकती है।
*क्या दुकान बन्द करने से होगा कोई लाभ-*
दुकान बन्द करने से कोई लाभ नहीं है क्योंकि यदि आपका नाम मुख्यालय द्वारा दी गई सूची में है तो आपके घर, गोदाम, ब्रान्च या आप जहाँ भी मौजूद होंगे वहीं जाँच करने का और बन्द दुकान को सील करने का अधिकार अधिकारियों को प्राप्त है इस कारण दुकान बन्द करने से कोई लाभ नहीं है। उक्त जाँच सिर्फ व्यापारियों को जागरूक करने हेतू हो रही है। इससे घबराये नहीं बल्कि जाँच में सहयोग करें।