बरेली। क्षेत्र के गांव चुरई दलपतपुर गौशाला का बुधवार को बीडीओ ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण करने पहुंचे खंड विकास अधिकारी कुलदीप कुमार ने गौशाला में सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने गौशाला की दुरुश्त व्यवस्था देख संतुष्टि जताई।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने भूसा, हरा चारा, बिजली की व्यवस्थ, पेयजल की व्यवस्था, पशुओं के लिए ठंड से बचाव की तैयारी की जानकारी ली। साथ ही सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।
गोशाला की निगरानी के लिए मौजूद चौकीदारों व चरवाहों से बात की। इन्हें जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने प्रधान व सचिव से कहा कि गोशाला का नियमित निरीक्षण करें। ऐसा न करने पर कार्रवाई की जाएगी। मवेशियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पशु चिकित्साधिकारी की टीम भी वहां पहुंची।
चुरई दलपतपुर गौशाला में लगभग 250 गौवंश है।
Also read