फाइनल में पहुंची बड़ौदा टी20 टीम क्रिकेट केदार और कार्तिक का जलवा,

0
111

अहमदाबादः (Ahmedabad )कप्तान (captain)  केदार देवधर (Kedar Deodhar) और कार्तिक ककाडे  (Karthik Kakade ) के अर्धशतक (Half a century) की बदौलत बड़ौदा (Baroda ) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy ) टी20  (T20) टूर्नामेंट (Tournament)  के दूसरे सेमीफाइनल (Semi finals ) में पंजाब (Punjab)  को 25 रन से हराकर फाइनल (Final) में जगह बनाई जहां उसका सामना तमिलनाडु  (Tamil Nadu )से होगा। सलामी बल्लेबाज केदार (Kedar) ने 49 गेंद की अपनी पारी में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 64 रन की पारी खेलने के अलावा कार्तिक (Karthik) नाबाद 53 के साथ तीसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी (Partnerships)  की जिससे टीम धीमी शुरुआत से उबरते हुए तीन विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण (Challenging ) स्कोर खड़ा करने में सफल रही। कार्तिक (Karthik) ने 41 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के मारे।

केदार (Kedar )और कार्तिक (Karthik)  की पारियों की बदौलत बड़ौदा (Baroda) की टीम अंतिम (last) आठ ओवर में 85 रन जोड़ने में सफल रही। बड़ौदा (Baroda)  ने इसके बाद लुकमान मेरिवाला (Lukman Meriwala )(28 रन पर तीन विकेट) और निनाद राथवा (Ninad Rathwa) (18 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी से पंजाब (Punjab ) को आठ विकेट पर 135 रन पर रोककर आसान जीत दर्ज की। पंजाब (Punjab ) की ओर से कप्तान  (captain) मनदीप सिंह (Mandeep Singh) नाबाद 42 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रहे जबकि गुरकीरत सिंह मान ने (Gurkirat Singh Mann 39 रन बनाए।

तमिलनाडु (Tamil Nadu)  ने पहले सेमीफाइनल में राजस्थान (Rajasthan) को सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali Tournament)  के फाइनल में जगह बनाई। राजस्थान (Rajasthan) के 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु  (Tamil Nadu)  ने आठ गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 158 रन बनाकर जीत दर्ज की। तमिलनाडु (Tamil Nadu)   की ओर से अरूण कार्तिक  (Arun Karthik ) ने 89 रन की पारी खेली। फाइनल 31 जनवरी (January) को यहां खेला जाएगा।

पंजाब (Punjab ) की टीम कभी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी। टीम की शुरुआत खराब रही और मेरिवाला (Meriwala) ने चौथे ओवर में 21 रन के स्कोर तक ही उसके दोनों सलामी बल्लेबाजों प्रभसिमरन सिंह (Prabhasimran Singh) (15) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) (05) को पवेलियन (Pavilion) भेज दिया। गुरकीरत (Gurkirat ) ने एक छोर संभाला लेकिन राथवा (Rathwa )ने अनमोल प्रीत सिंह (Anmol Preet Singh) (15) और रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) (06) को पवेलियन (Pavilion)  भेजकर पंजाब (Punjab) का स्कोर 14वें ओवर में चार विकेट पर 70 रन कर दिया। बाबा शफी पठान  (Shafi Pathan ) ने गुरकीरत (Gurkirat ) को आउट करके पंजाब (Punjab)  की रही सही उम्मीद भी तोड़ दी।

पंजाब  (Punjab) को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 75 रन की दरकार थी और टीम इस लक्ष्य से काफी दूर रही। इससे पहले केदार  (Kedar ) और कार्तिक (Karthik) उस समय बल्लेबाजी के लिए साथ आए जब बड़ौदा ने धीमी शुरुआत के बाद 8.2 ओवर में दो विकेट पर 57 रन बनाए थे। केदार  (Kedar ) और कार्तिक  (Karthik) ने इसके बाद सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की लेकिन खराब गेंदों को सबक सिखाने में कोई कोताही भी नहीं बरती।

कार्तिक  (Karthik) ने मयंक मारकंडेय (Mayank Markandeya)  और हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) पर छक्के जड़े और कप्तान के साथ मिलकर 14वें ओवर में टीमें के रनों का शतक पूरा किया। केदार (Kedar )  ने सिद्धार्थ कौल  (Siddharth Kaul ) पर छक्के के साथ 42 गेंद में अर्धशतक बनाया जबकि कार्तिक (Karthik)  ने भी इस तेज गेंदबाज पर चौके के साथ 37 गेंद में अपना पहला टी20 अर्धशतक पूरा किया। केदार पारी के अंतिम ओवर में संदीप शर्मा (Sandeep Sharma)  का शिकार बने। इसी ओवर में अतित सेठ ने छक्का जड़कर टीम का स्कोर 160 रन तक पहुंचाया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here