अवधनामा संवाददाता
एसपी यमुना प्रसाद ने योग के प्रति लोगों को किया जागरूक
श्रवण चौहान
बाराबंकी (Barabanki) दुनिया भर में हर साल 21 जून का दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि मानव सभ्यता की शुरुआत से ही योग किया जा रहा है. 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हर साल 21 जून का दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाए जाने की घोषणा की थी. यही वजह है कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है और इसकी धूम भी सोशल मीडिया पर देखने को मिला करती हैं जहां पर साफ तौर पर देखा गया है कि सोशल मीडिया पर लोग योग करते हुए अपने फोटो शेयर कर रहे थे ,इसके अलावा जनपद समेत राजधानी के अधिकारी कर्मचारी भी योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ योग करते हुए नजर आए, बाराबंकी जनपद के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने अपनी पत्नी के साथ योग करते हुए फोटो शेयर किया इसके अलावा वामा सारथी के तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों को योग के प्रति जागरूक करने का काम भी बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया तो वही योग के प्रति अधिकारी कर्मचारी भी काफी ज्यादा जागरूक दिखे गौरतलब है कि इस कोरोना काल में कोविड-19 के नियमों का पालन भी पुलिस कर्मियों के द्वारा किया गया।
बाराबंकी की मीडिया सेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से किया लोगों को जागरूक:-
बाराबंकी जनपद की पुलिस की मीडिया सेल में तैनात पुलिस कर्मियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बाराबंकी की जनता को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस की तस्वीरें शेयर करने के साथ-साथ योग के प्रति जागरूक करते हुए नजर आए जनपद बाराबंकी की वामा सारथी, पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा श्रीमती अन्विता प्रसाद ने पुलिसकर्मियों के साथ योगा किया
Also read