अमरोहा मुस्लिम कमेटी के प्रतिनिधि ने अध्यक्ष हाजी खुरशीद अनवर के नेतृत्व में बार एसोसिएशन जनपद अमरोहा के अध्यक्ष सलीम खान एडवोकेट साहब के सफ़र उमराह से वापसी आने पर उनके आवास पर पहुंच कर उनको मुबारकबाद पेश की कार्यक्रम का संचालन चेयरमैन मंसूर अहमद एडवोकेट ने किया सर्व प्रथम सलीम खान साहब की गुलपोशी की गई।हाजी सैयद उवैस मुस्तफा रिज़वी ने कहा कि ज़्यारत ए उमरा बहुत बड़ी सआदत है।हर मोमिन केi ख्वाहिश मक्का और मदीना जाने की होती है।
जनाब सलीम खान एडवोकेट ने मुस्लिम कमेटी रजि0 अमरोहा का आभार व्यक्त करते हुए सफर ए उमरा के अनुभव साझा करते हुए कहा कि जितना सुकून वहां पहुंच कर मिला वैसा कहीं नहीं है।मदीना मुनव्वरा में हर हर क़दम पर यक़ीन था कि आका की मेरे ऊपर नज़रे करम है ।पूरा सफर इबादत में गुजरा।सभी लोगों के लिए और अपने मुल्क में अमन ओ अमान व तरक़्की व खुशहाली की दुआएं की। इस अवसर पर अध्यक्ष हाजी खुरशीद अनवर, चेयरमैन मंसूर अहमद एडवोकेट, सरताज आलम मंसूरी, हाजी अब्दुल क़य्यूम रायनी ,मौहम्मद हुसैन एडवोकेट, क़मर नक़वी,ओवैस मुस्तुफा रिज़वी, इकराम हुसैन ज़ैदी,यासिर अंसारी एडवोकेट,अदनान मसरूर, शाहरूख ख़ान एडवोकेट, मौहम्मद कासिम ख़ान,सूफ़ी निशात सिद्दीकी, साजिद रऊफ एडवोकेट,सरकार आलम, मौहम्मद आलम आदि मौजूद रहे।
Also read