अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक की नई शाखा का शुभारंभ बैंक के अध्यक्ष राकेश कुमार ने जनपद के ग्राम बानपुर में किया। प्रथमा यू.पी.ग्रामीण बैंक की यह 946 वी शाखा और जनपद ललितपुर में 31 वी शाखा है। वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बैंक क्षेत्र में जल्द ही और अधिक शाखाएं खोली जाएगी। उन्होंने बताया कि बैंक हर प्रकार के लोन जैसे होम लोन, शिक्षा लोन, कार लोन, व्यापार हेतु छोटे बड़े लोन सब प्रदान करता है और किसान बंधुगण से बैंक का विशेष स्नेह रहा है। बैंक के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शीघ्र ही बैंक अपनी 1000 शाखाएं खोलने वाला है और बानपुर की शाखा बेहतरीन ग्राहक सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। बैंक शाखा प्रबंधक लोकेश कुमार मीना ने बैंक के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया। संचालन के मुख्य शाखा प्रबंधक युसूफ खान ने किया और क्षेत्र की जनता से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में शाखा से जुड़े और वादा लिया कि जो पौधा अध्यक्ष ने बानपुर की धरती पर बोया है उसे बानपुर की जनता अपने प्रेम और स्नेह से सींच कर एक विशाल फलदार छायादार वृक्ष बनाएगी। कार्यक्रम में बानपुर के प्रबुद्ध लोगो में शाहवेंद्र सिंह, संदीप दुबे, अरुण प्रकाश द्विवेदी, आनंद जैन, वीरेंद्र सिंघई, राजेश जैन, लेखराम बागवार, कंछेदी साहू व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे बैंक के अलग अलग शाखाओं से आये। प्रबंधक व बैंक अधिकारी में आशीष कुमार गयाली, निलेश निरंजन एवं अमित कुमार मौर्य आदि उपस्थित रहे। क्षेत्रीय कार्यालय के वरिष्ठ प्रबंधक अमित सोलंकी ने सभी उपस्थित गणमान्य अधिकारी और बानपुर की जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया। बानपुर शाखा के उद्घाटन के बाद बैंक के शीर्ष अधिकारी बानपुर स्थित सरकारी स्कूल पहुंचे और वहां मेधावी छात्र छात्राओं को स्कूल बैग व सूक्ष्म जलपान वितरित किया व पर्यावरण हित में पौधारोपण किया
स्कूल प्रबंधन ने बैंक का आभार जताया।