अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। पंजाब नैशनल बैंक आरसेटी द्वारा केन्द्र पर 06 दिवसीय बीसी सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि विकासखंड पुवारका के खंड विकास अधिकारी नीरू मलिक, एडीओ परविंदर सिंह, ब्लॉक मिशन प्रबंधक गौरव शर्मा, आरसेटी निदेशक विजय मणि सिंह, कार्यक्रम संयोजक अमित कुमार चौबे द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नीरू मलिक ने महिलाओं को बचत की जरूरत सफल उद्यमी के 15 गुण व प्रशिक्षण के महत्व को बताया और कहा कि बैंकिंग सुविधाएं देश की अर्थव्यवस्था की रीढ होती है। स्वयं सहायता समूह के सदस्य के साथ-साथ बीसी सखी अपनी ग्राम पंचायत में इस दायित्व को बेहतर तरीके से संभालेंगी। आरसेटी निदेशक विजय मणि सिंह ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि जीवन में प्रशिक्षण का बड़ा महत्व है यह प्रशिक्षण आपको आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगा और समाज में एक नई पहचान देगा।
एडीओ परविंदर सिंह, ब्लॉक मिशन प्रबंधक गौरव शर्मा ने कहा कि भारत सरकार का लक्ष्य यही है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में वित्तीय जागरूकता का प्रसार हो जिसके लिये स्वयं सहायता समूह सदस्य को यह दायित्व दिया गया। कार्यकम का संचालन करते हुए संयोजक अमित कुमार चौबे कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक बीसी सखी चयनित करने का उददेशय है कि बैेकिग सेवायें गांव के अतिंम छोर तक सुगमता से पहुॅच सकें जिसके लिए यह प्रशिक्षण लाभकारी सिद्व होगा। इस दौरान संकाय सदस्य नेहा जिंदल, शरणजीत कौर, अरूण कुमार जैन ने स्वरोजगार हेतु अपने विचार रखें। लक्ष्मण राम विलास, बीसी सखी मोना तोमर, शिवानी,पारुल सुषमा देवी, सोनिया ने सास्कृतिक प्रस्तुति प्रस्तुत की। इस अवसर पर बी0सी0 सखी के 19 प्रशिक्षणार्थियों की प्रतिभागिता रही।