पंजाब नेशनल बैंक कोठी में इंश्योरेंस कार्यकर्ता चलाता है बैंक

0
76

Bank runs insurance worker in Punjab National Bank Kothi

अवधनामा संवाददाता

श्रवण चौहान
बाराबंकी। (Barabanki) बाराबंकी कि पंजाब नेशनल बैंक शाखा कोठी उस्मानपुर अपनी कार्यशैली को लेकर आय दिन वैसे भी सुर्खियों में रहा करती है। लेकिन एक बार फिर बैंक की अजीबोगरीब कार्य शैली सामने आई है। आपको बताते चलें कि मेट लाइफ इंश्योरेंस के कार्यकर्ता मोहम्मद कलीम आए दिन बैंक में बैठकर खाताधारकों को परेशान करने का काम क्या करते हैं  । यहां तक की लोगों का जबरदस्ती इंश्योरेंस  कर देता है। जिसके चलते लोग परेशान भी रहा करते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मैनेजर की कुर्सी पर बैठकर लोगों का खाता खुलता बंद करता है । गौरतलब है कि लोगों की शिकायत है कि मोहम्मद कलीम नाम का यह इंश्योरेंस कार्यकर्ता मैनेजर की कुर्सी पर बैठ कर लोगों को भ्रमित करने का काम भी करता है और अपने आप को बैंक का मैनेजर बताता है। फिलहाल इन सब बातों पर जब पड़ताल करने के लिए हमारे संवाददाता श्रवण चौहान पहुंचे तो लोगों के द्वारा बताई गई बातें पूरी तरीके से सत्य साबित हुई  और वहां पर इंश्योरेंस कार्यकर्ता मोहम्मद कलीम मैनेजर की कुर्सी पर बैठा हुआ मिला और लोगों के ऊपर दौस दिखाता नजर आया । कहा जाता है कि लोगों का खाता खोलने और खुलवाने के नाम पर पैसा भी लेता है और यहां तक की किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में कमीशन खोरी मोहम्मद कलीम करता है। अब देखना यही बात है अधिकारी कर्मचारी कब संज्ञान लेते हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here