Monday, August 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiबाल विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लगातार आदेशों की उड़ाता है धज्जियां

बाल विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लगातार आदेशों की उड़ाता है धज्जियां

अवधनामा संवाददाता
सरकारी छुट्टी घोषित होने के बाद भी खोला विद्यालय
विद्यालय खुद नहीं करता है आदेशों का पालन तो बच्चों को कैसे देता होगा शिक्षा
बाराबंकी शासन प्रशासन समेत जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेशों तक की पालन ना करने वाला विद्यालय बाराबंकी में एक आज भी मौजूद है। जिसे किसी का डर नहीं है जो अपनी तानाशाह रवैया ऊंची पहुंच की वजह से जाना जाता है। चाहे शासन के द्वारा निर्धारित छुट्टियां घोषित हो या फिर जिला प्रशासन की तरफ से छुट्टी घोषित का आदेश  हो लेकिन बाराबंकी के शिक्षा क्षेत्र सिद्धौर के कोठी कस्बे में मौजूद बाल विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज निर्धारित सरकारी छुट्टी घोषित होने के बाद भी विद्यालय खुला रहता है।इसके अलावा 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बैंकों व विद्यालयों में  छुट्टी होने के बाद भी खोला गया है  निर्धारित छुट्टी घोषित होने के बाद भी विद्यालय खोलने का मामला यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी आदेशों की धज्जियां उड़ाने का काम किया जाता है एक बार तो निर्धारित छुट्टी होने के बावजूद विद्यालय खोला गया तो शिक्षा ग्रहण करने आ रहे बच्चे सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्पष्टीकरण नोटिस भी जारी किया था जिस पर बहाना बनाते हुए बच गए थे लेकिन एक बार फिर वही रवैया देखने को मिला है ऐसे में यह देखना बड़ी बात है कि इस पर अधिकारी कर्मचारी क्या संज्ञान लेते हैं।
आदेशों का पालन के करने को लेकर क्या बोले जिला विद्यालय निरीक्षक:- 
इस संबंध में जब विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार से बात हुई तो उन्होंने बातचीत करते हुए बताया कि  मामला संज्ञान में आया है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी आदेशों का पालन ना करने वाले विद्यालय को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular