महाराजगंज में हुए मूर्ति विसर्जन को लेकर हुए सांप्रदायिक दंगे में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने थाना प्रभारी सुरेश वर्मा और तहसील चौकी प्रभारी शिवकुमार सरोज को निलंबित कर दिया है। उपद्रवियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस मामले में मृतक राम गोपाल के परिवार के लोग आरोपितों का एनकाउंटर और उनके घर की कुर्की की मांग को लेकर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रशासन उन्हें समझाने का प्रयासरत है।
एसपी ने बताया कि रविवार को मूर्ति विसर्जन को लेकर दो समुदाय के बीच पथराव, आगजनी और फायरिंग हुई थी। इस घटना में राम गोपाल की मृत्यु हो गई। घटना को लेकर परिवार और ग्रामीण आक्रोशित हैं। प्रदर्शनकारी शव लेकर गांव से प्रदर्शन करते हुए तहसील मुख्यालय तक पहुंच गए।
खबर लिखे जाने तक सूचना पर पहुंचीं पुलिस अधीक्षक एवं जिला अधिकारी के द्वारा लोगों को समझा बुझाकर शांत करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से स्थिति काबू में नहीं है और शव रखकर प्रदर्शन जारी है। जारी….