Monday, May 19, 2025
spot_img
HomeLucknowस्वच्छ, हरित और स्वस्थ भंडारे का प्रतीक बना बड़े मंगल का भंडारा,

स्वच्छ, हरित और स्वस्थ भंडारे का प्रतीक बना बड़े मंगल का भंडारा,

निशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों की संख्या में हुई जांचें

भंडारे में सभी धर्मों के लोगों ने बढ़-चढ़कर की सहभागिता

लखनऊ, विकास दीप कांप्लेक्स पर 17 मई शनिवार के दिन ऑल इंडिया न्यूज़ पेपर एसोसिएशन, आईना द्वारा आयोजित विशाल भंडारा और निशुल्क चिकित्सा शिविर में सभी धर्मों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्वच्छ, हरित और स्वस्थ भंडारे के एक नये स्वरूप के साथ आयोजित इस भंडारे में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी वर्गों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और आमजनमानस के बीच सभी लोगों ने मिलजुल कर प्रसाद भी वितरित किया। विगत 20 वर्षों से ज्येष्ठ माह में बड़े मंगल के पर्व पर भंडारे की परम्परा का निर्वाहन करते हुए आईना द्वारा आयोजित भंडारे में एकत्रित जनसमूह आपसी प्रेम सौहार्द एकता की मिसाल कायम कर रहा था। जहां बड़े छोटे में कोई अंतर या भेदभाव नहीं था। लखनऊ की धरा पर गंगा जमुनी परंपरा का अनमोल अन्दाज देखकर ऐसा लग रहा था लखनऊ की तहजीब आज भी धरोहर के रूप में जिंदा है।

भाईचारे का जो समागम देखने को मिला वह वर्षों तक भुलाया नहीं जा सकता। इस वृहद भंडारे में हनुमान जी की पूजा अर्चना के लिए विशेष रूप से आमंत्रित उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, समाजसेवी एवं विधायक के रूप में चर्चित पवन सिंह, हनुमानगढ़ी के प्रेम मूर्ति कृष्णदास जी, प्राचीन लेते हनुमान मंदिर के डॉ टाँगड़ी, महामंडलेश्वर अविनाश जी एवं उनके सहयोगियों द्वारा पूजा अर्चना कर विशाल भंडारे का शुभारंभ किया गया। उपमुख्यमंत्री प्रदेश पाठक द्वारा भंडारे के आयोजन करता हूं के साथ-साथ प्रसाद बनाने वाले समस्त कार्यक्रम का प्रोत्साहन किया तो वातावरण में हर्षउल्लाह गूंज गया क्योंकि यह प्रथम अवसर था जब प्रसाद वितरण के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा प्रसाद बनाने वाले कामगारों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और उनके द्वारा किए जा रहे इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा भी की वही आईना द्वारा आयोजित भंडारी की विशेषताओं की बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का पहला ऐसा भंडारा होगा जहां स्वच्छता जिज़ तरह ख्याल रखा गया कि भंडारे में आने वाले भक्तों के लिए शौचालय की व्यवस्था दिखाई दे रही है और इस सोच के लिए उन्होंने आईना के समस्त पदाधिकारी की भरपूर सरहाना की गयी।

हनीमैन चैरिटेबल ट्रस्ट, मेदांता, अवध हॉस्पिटल, लोहिया हॉस्पिटल दंत विभाग, मैक्स, भारतीय शिल्पकार समाज कल्याण समिति, रॉयल हर्बल क्लिनिक एवं आईना के सौजन्य से निशुल्क लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा क्षेत्र के सभी पद्धतियों का समागम देखने को मिला, एलोपैथी, होमियोपैथी, नेचुरोपैथी, यूनानी, आयुर्वेदिक चिकित्सकों के सेवा से सैकड़ों की संख्या में मरीजों ने दांत, आंख, आई, टी, पी, सी, आर, खून की जांच के साथ होम्योपैथ डॉ आदर्श त्रिपाठी एवं उनके सहयोगी टीम से अत्याधुनिक मशीन से भी अपनी जांचे कराई और निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई। इस अनूठे प्रयास की वहां उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों, पत्रकार साथियों, समाजसेवियों, अधिकारियों,संत महात्माओं द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा और सराहना की गई । आस्था के इस सैलाब में सभी लोग सराबोर नजर आए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular