अवधनामा संवाददाता
मथौली बाजार, कुशीनगर। विकास खंड मोतीचक के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करने के दौरान मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अकमल हुसैन ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान की रचना में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्होंने संविधान में समाज के सभी तबकों को बराबर का अधिकार दिया। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर एक महान विद्वान, समाज सुधारक और दलितों के मसीहा थे। उनके द्वारा वैसे तो समाज सुधारक अभियान चलाया गया व स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि मंत्री भी बने थे। उन्हें संविधान निर्माता का जनक कहा गया है। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है, जो शायद ही कहीं और देखने को मिले। उन्होंने शोषित एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया और शोषित और पिछड़ों की शिक्षा और उन्नाति के लिए हर संभव प्रयास करते रहे। इस रामदरस प्रसाद, इस्तेयाक खान, अल्फाज, मौके पर तमाम लोग मौजूद रहे।