अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने आंदोलनरत छात्रों ने आज अनशन स्थल पर बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई।
छात्र नेता विजय कांत विपिन व राहुल पटेल ने कहा डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए छात्रों ने कहा कि बाबा साहब अद्वितीय प्रतिभा अनुकरणीय है। वे एक मनीषी, योद्धा, नायक, विद्वान, दार्शनिक, वैज्ञानिक, समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे। वे अनन्य कोटि के नेता थे, जिन्होंने अपना समस्त जीवन समग्र भारत की कल्याण कामना में उत्सर्ग कर दिया।
छात्र नेता हरेंद्र यादव व संदीप विश्वकर्मा ने कहा डॉ. आंबेडकर की रणभेरी गूंज उठी, ‘समाज को श्रेणीविहीन और वर्णविहीन करना होगा क्योंकि श्रेणी ने इंसान को दरिद्र और वर्ण ने इंसान को दलित बना दिया।
इस मौके छात्र नेता हरेंद्र यादव, त्र्यंबक नाथ,विजय कांत विपिन, विकास यादव,राहुल पटेल,आकाश यादव, संदीप विश्वकर्मा,नवनीत यादव, रिंकू सिंह, मनजीत पटेल , गोलू पासवान, प्रियांशु विद्रोही, अनुराग यादव, ज्ञान गौरव, मोहम्मद सलमान, हिमांशु पटेल, केडी मौरिया अभिषेक यादव आदि लोग उपस्थित रहे।