रैली में चल रहे युवाओं ने जय भीम जय भीम के लगाये नारे
लोटन सिद्धार्थनगर, सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में भारत के प्रथम कानून मंत्री बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के जन्म दिन के अवसर पर बसपा कार्यकर्ताओ के अगुवाई में अम्बेडकर साहब के जयंती के अवसर पर लोटन ग्राम पंचायत के आयोजक राजेन्द्र प्रसाद के घर से रैली निकाल कर पुरे कस्बे में भ्रमण किया गया। रैली में हजारों युवा महिला व पुरुषों की सहभागिता रही। रैली में दर्जनों गाड़ियों में बैठ कर भी लोग पीछे पीछे चलते रहे शामिल लोगों ने उनके विचारों पर चलने के लिए लोगो को बताया ।
अलग अलग ग्राम पंचायत से आये लोगों ने नारे भी लगाया नारे मे उन्होने कहा जब तक सुरज चांद रहेगा भारत के प्रथम कानून मंत्री बाबा अम्बेडकर साहब का नाम रहेगा ।2 बजे लोटन कस्बा होते हुए घोघी पुल ठोठरी तिराहे से होकर ग्राम पंचायत लोटन मे ही आकर समापन किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता ने रैली में शामिल लोगों को रोड के एक तरफ से चलने के लिए लोग को निर्देश देकर साथ साथ पैदल जलते रहे आयोजक करता प्रशासन को धन्यवाद दिया।
भीमराव अम्बेडकर जयंती पर सुब्रत पाण्डेय द्वारा सेमरहना चौराहे पर जलपान का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें सहिला सैनुआ,भगता भेलौजी आदि गांवों के लोगों जलपान किया गया। इस दौरान उप निरीक्षक संजीत सिंह, सौरभ सिंह, संजय गौतम, बुद्धेश कुमार, जगदीश यादव, आयोजक राजेन्द्र प्रसाद, सागर,अमीर कुमार, आजाद,लाल बेनी,राम वृक्ष,राम लखन, दुखी अगस्त,शांति, सीमा, अंजनी, मीरा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष दृग्नारायण सिंह, मनोज कुमार, अशर्फी प्रधान, कन्नौजिया,शैलेश कुमार चौरसिया, इरशाद खान, रिंधु पासवान, अतीउल्लाह,महेश कन्नौजिया, प्रदीप कुमार, कमलेश चौरसिया, लक्ष्क्षी राम, तेज प्रताप सिंह अनुप यादव सुग्रीव कुमार जितेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, मौसम सिंह, राम नेवास यादव, प्रदीप मोदनवाल राजकुमार, मनीष कुमार यादव, अनील राव, शिवम् विश्वास, शिव कुमार, हरी लाल कन्नौजिया आदि लोग मौजूद रहे।