Wednesday, May 1, 2024
spot_img
HomeHealthबाबा रामदेव लॉन्च करेंगे कोरोना के लिए अपनी नई दवा

बाबा रामदेव लॉन्च करेंगे कोरोना के लिए अपनी नई दवा

Baba Ramdev will launch his new medicine for Corona

कोरोना महामारी (Corona epidemic) के लिए टीका (vaccine)  का दौर चल रहा है। इस बीच बाबा रामदेव (Baba Ramdev) आज कोरोना  (Corona) के लिए अपनी नई दवा को लांच (Launch) करेंगे। इसके पहले  पतंजलि (Patanjali)  ने 23 जून 2020 को कोरोना के लिए कोरोना किट (Corona Kit)  लॉन्च की थी, जिसमें 7 दिन में कोरोना के इलाज का दावा किया गया था। हालांकि लॉन्च  (Launch) होते ही ये दवा विवादों में आ गई थी। एक बार फिर पतंजलि (Patanjali) कोरोना की नई दवा (New medicine)  लेकर बाजार में आ रही है। इस नई दवा (New medicine)  की घोषणा को लेकर पतंजलि योगपीठ  (Patanjali Yogpeeth)  की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति (Press release) जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि कोरोना (Corona) के उपचार में काम आने वाली दवा का ऐलान होगा।  कोरोना की ये दवा साक्ष्य आधारित (Evidence Based) है, यानी ये दवा साक्ष्यों पर आधारित है।

पतंजलि योगपीठ  (Patanjali Yogpeeth) ने ये भी बताया है कि ये दवा विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ जीएमपी (WHO GMP) सर्टिफाइड है, जीएमपी (GMP) का मतलब अच्छी विनिर्माण प्रक्रिया (Good Manufacturing Practice) है।  कोरोना की दवा लॉन्च करने के इस आयोजन के मुख्य अतिथि सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) होंगे। बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के अलावा लॉन्च  (Launch) के मौके पर पतंजलि के सीईओ (CEO) आचार्य  बालकृष्ण (Balkrishna) भी मौजूद रहेंगे। पतंजलि (Patanjali) का ये आयोजन आज सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर शुरू होगा। पतंजलि ने कोरोना की दवा के अपने प्रचार में लिखा है कि कोरोना की दवाई पतंजलि ने बनाई। ऋृषियों का ज्ञान-विज्ञान फिर खरा निकला (WHO) के मानकानुरूप करेंगे विश्व का भला। दवा के लॉन्च  (Launch) के मौके पर पतंजलि (Patanjali ) एक रिसर्च बुक भी जारी करेगा। पतंजलि (Patanjali) का कहना है कि कोरोना की ये दवा वैज्ञानिक (Scientific) मापदंडों के अनुरूप है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular