भगवान का विधान और देश का संविधान कभी मत तोड़ना : बाबा रामदेव

0
231

नोएडा. राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित सेक्‍टर-62 में एक निजी संस्‍थान के कार्यक्रम में पहुंचे बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने स्‍टूडेंट्स से कहा कि भगवान का विधान और देश का संविधान कभी मत तोड़ना. अगर आप कानून तोड़ोगे तो कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व वित्‍त मंत्री पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) की तरह जेल जाओगे |

उन्‍होंने दावा किया कि कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी (Sonia gandhi) और पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी कानून के शिकंजे में हैं. जल्‍द ही ये दोनों वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता भी जेल जाएंगे. लिहाजा, किसी को भी कानून नहीं तोड़ना चाहिए.
आज पी. चिदंबरम को मिल रहा है अपने किए का नतीजा’ |

बाबा रामदेव ने तंज कसते हुए कहा, चिदंबरम को लगता था कि मैं वित्‍त मंत्री (Finance Minister) हैं और पूरी सत्‍ता मेरी है. मैं गृह मंत्री (Home Minister) हूं और कानून मेरी मुट्ठी में है. लेकिन, आज चिदंबरम को अपने किए का नतीजा मिल रहा है |

वह आज जेल में सिर्फ इसलिए हैं क्‍योंकि उन्‍होंने कानून का पालन नहीं किया. बता दें कि चिदंबरम इस समय आईएनएक्‍स मीडिया केस (INX Media Case) में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में हैं. उन पर वित्‍त मंत्री रहते पद के दुरुपयोग का आरोप है. मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले की प्रवर्तन निदेशालय (ED) जांच कर रहा है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here