बी0ए0/बी0एससी0/बी0काॅम0 प्रथम सेमेस्टर सत्र 2020-21 में प्रवेश हेतु आवश्यक सूचना

0
66
लखनऊ दिनांक-27.08.2020 | सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ में सत्र 2020-21 में स्नातक स्तर पर बी0ए0/बी0एससी0/बी0काॅम0 प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर, 2020 तक विस्तारित की जाती है।
डाॅ0 एम0एम0 अबु तैय्यब, डायरेक्टर, एडमिशन कमेटी ने जानकारी देते हुये बताया कि आवेदन आनलाइन विधि से महाविद्यालय के एडमिशन पोर्टल www.shiapgcollege.ac.in पर जाकर किया जा सकता है। आफलाइन विधि से फार्म महाविद्यालय के सीतापुर रोड, डालीगंज परिसर तथा विक्टोरिया स्ट्रीट, नक्खास परिसर से प्राप्त किये जा सकते हैं। प्रवेश हेतु काउंसिलिंग के लिये आवश्यक निर्देश महाविद्यालय की वेबसाइट www.shiacollege.org अथवा एडमिशन पोर्टल www.shiapgcollege.ac.in पर अपलोड कर दिये जायेंगे। यह निर्देश महाविद्यालय के आफिशियल फेसबुक पेज https://www.facebook.com/shiacollegelucknow/ पर भी देखे जा सकते हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here