सीसीटीएनएस रैंकिग में आजमगढ़ पुलिस को प्रदेश में 7वाँ स्थान

0
59

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ।़ पुलिस अधीक्षक आजगमढ़ अनुराग आर्य एवं नोडल अधिकारी सीसीटीएनएस के कुशल निर्देशन में जनपद के सीसीटीएनएस कर्मियों द्वारा उच्च कोटि का प्रदर्शन किया गया। जिससे जनपद को प्रदेश में 7वाँ स्थान प्राप्त हुआ है। एन.सी.आर.बी. द्वारा सीसीटीएनएस के परफारमेंश के सम्बन्ध में प्रगति डैशबोर्ड के नाम से सूचना कलेक्ट की जाती है इसकी माँनीटरिंग केन्द्रीय स्तर पर की जाती है इसी के क्रम में प्रदेश में सीसीटीएनएस के कार्यों के सम्बन्ध में 11 बिन्दुओं पर जनपदों की रैंकिंग की जाती है। जिसमें सीसीटीएनएस पोर्टल पर तत्समय ही अधिक से अधिक डाटा सिंक किये जाने व सूचनाओं के अधिकतम फीडिंग शामिल है। तकनीकी सेवायें मुख्यालय द्वारा सीसीटीएनएस के कार्यों के परफार्मेंस के आधार पर सभी जनपदों की मासिक रैंकिंग की जा रही  है जिसमें माह सितम्बर में जनपद आजमगढ़ पुलिस को पूरे प्रदेश में 7वाँ स्थान प्राप्त हुआ है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here