Tuesday, October 28, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaAyodhya News: रामजन्मभूमि में श्रमिक सहित मिले चार कोरोना संक्रमित, दो लखनऊ...

Ayodhya News: रामजन्मभूमि में श्रमिक सहित मिले चार कोरोना संक्रमित, दो लखनऊ के अस्पताल में भर्ती

अयोध्या में कोरोना संक्रमण ने फिर दस्तक दी है गुरुवार को चार मामले सामने आए। संक्रमितों में राम जन्मभूमि का एक श्रमिक और महिला अस्पताल की नर्स शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है जांच बढ़ा दी गई है। सीएमओ ने लोगों से सावधानी बरतने मास्क पहनने और भीड़भाड़ से बचने की अपील की है।

अयोध्या। कोरोना वायरल एक बार फ‍िर पैर पसार रहा है। अयोध्‍या में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। गुरुवार को चार लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें रामजन्भूमि परिसर का एक श्रमिक भी है। महिला अस्पताल की एक स्टाफ नर्स भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। जिले के निवासी दो लोग लखनऊ में संक्रमित मिले हैं, जिनका उपचार लखनऊ के ही अस्पताल में हो रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुशील कुमार बानियान ने लोगों को सावधानी बरतने का परामर्श दिया है।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है। रामजन्भूमि से लेकर अस्पतालों, बस अड्डों सहित दस से अधिक स्थानों पर टीमें एंटीजन किट से कोरोना जांच कर रही हैं। कई लोगों की जांच में पहला संक्रमित रामजन्भूमि परिसर का श्रमिक मिला। महिला अस्पताल की संक्रमित स्टाफ नर्स होम क्वारंटाइन हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर पर पहुंच कर उन्हें दवाएं आदि उपलब्ध कराई हैं।

सीएमओ ने बताया कि संक्रमितों के लिए जिले के अस्पतालों में बेड आरक्षित हैं। पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि बगैर मास्क के बाहर नहीं निकलें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं। मांगलिक आयोजनों में जाएं तो भी शारीरिक दूरी का पालन करें। सर्दी, जुकाम, बुखार आने पर चिकित्सक से संपर्क कर जांच कराएं। उपचार प्राप्त करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular