अयोध्या का अंतर्राष्ट्रीय मानक के मुताबिक हो रहा विकास

0
160

अवधनामा संवाददाता

अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ट्रैफिक व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी

अयोध्या। रामनगरी दौरे पर पहुंची अपर पुलिस महानिदेशक यातायात अनुपमा कुलश्रेष्ठ रविवार को दर्शन पूजन और भ्रमण के दौरान मीडिया से मुखातिब हुई। उन्होंने कहा कि अयोध्या का अंतर्राष्ट्रीय मानक के मुताबिक विकास हो रहा है। जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण चल रहा है और गर्भगृह में रामलला के विराजमान होने के बाद देश विदेश से भारी भीड़ आएगी। पर्यटकों और श्रद्धालुओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ट्रैफिक व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती बढ़ाई जाएगी तथा अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा। जिसके लिए पुख्ता योजना का खाका तैयार किया जा रहा है।
एडीजी ने कहा कि जनवरी 2024 में राम मंदिर का लोकार्पण प्रस्तावित है। मंदिर निर्माण के दौरान दिन-प्रतिदिन अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है, मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद इसमें काफी इजाफा होने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई दिक्कत न हो, उसके अनुसार यातायात योजना तैयार कराई जा रही है। अयोध्या के इर्द गिर्द रिंग रोड, विभिन्न परिक्रमा मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है, इसको भी योजना में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों के साथ बैठककर यातायात व्यवस्था और भावी योजना पर विचार विमर्श किया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here